चालक ने खोया नियंत्रण तीन कारें क्षतिग्रस्त

By: Oct 21st, 2018 12:02 am

चंडीगढ़ – सेक्टर-21 डी में शनिवार को दोपहर करीब दो बजे उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब एक नाबालिग किशोर ने फिल्मी अंदाज में तीन कारों को जोरदार टक्कर मार दी, जिसके कारण तीनों कारे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी पीसीआर को दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर में सेक्टर-21 निवासी एक नाबालिग किशोर मीट मार्किट की तरफ  से अपनी मारुति कार से आ रहा था। इस दौरान ओवर स्पीड में होने के कारण वह कार पर नियंत्रण नहीं रख पाया और कार सामने से आ रही आई-20 कार से टकरा गई। इसके बाद मारुति कार पांच फुट ऊपर हवा में उछलती हुई सेक्टर-21डी रोड के बगल में स्थित मकान नंबर 3345 के बाहर लगे बीएसएनएल बोर्ड को पूरी तरह से तोड़ती हुई वहां खड़ी होंडा सिटी व डस्टर कार से जा टकराई। टक्कर लगने से ये दोनों कारें भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं। हालांकि दुर्घटना में किसी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। दुर्घटना में क्षतिग्रस्त होंडा सिटी व डस्टर कारों के मालिक इंद्रजीत ने बताया कि वह अपने घर के अंदर बैठ कर खाना खा रहे थे कि अचानक जोरदार आवाज आई। आवाज इतनी तेज थी कि मानों किसी ने बम फेंक दिया हो। इंद्रजीत ने बताया कि आवाज सुनकर वह फौरन बाहर आए तो देखा कि एक कार ने तीन कारों को जोरदार टक्कर मार दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App