च्वाई में सात दिवसीय एनएसएस शिविर शुरू

By: Oct 5th, 2018 12:10 am

आनी—खंड की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक च्वाई में गुरुवार को सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ हुआ । जिसमे एर्गो केमिकल के मालिक इंद्र सिंह ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की । उन्होंने द्वीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । विद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रकाश ने उनका टोपी एबैज व मफलर पहनाकर स्वागत किया । एनएसएस लीडर नीरज ने सात दिनों में होने वाली गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की । कार्यक्रम अधिकारी प्रकाश ने बताया कि साथ दिनों में विभिन्न तरह की गतिविधियों का आयोजन होगा । इस वर्ष चयनित गांव धोगीधार में विशेष स्वच्छता संबंधी कार्यक्रम व जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे । इस दौरान स्वयंसेवियों ने रंग-बरंगी पोशाकों में रंगारंग प्रस्तुतियां दी । कार्यक्रम में एकल गान एसमूह गान,पंजाबी नृत्य ने सबका मन मोहा । मुख्यातिथि इंद्र सिंह ने कहा कि समाज को नई दिशा देने में एनएसएस स्वयंसेवियों की अहम भूमिका है । छात्र-छात्राओं को ऐसी गतिविधियों में बढ़ -चढ़कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का भी प्रचार प्रसार करने पर जोर दिया। इस मौके पर मुख्यातिथि के साथ विद्यालय प्रधानाचार्य राकेश कुमार, एसएमसी अध्यक्ष शेर सिंह भारती,राज्य प्रभारी सोशल मीडिया युवा भारत दीवान राजा, प्रधानाचार्य एसवीएम प्रकाश, वन रक्षक अरुण शर्मा, विकास शर्मा,  पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष चुनी लाल, कार्यक्रम अधिकारी प्रकाश, रणधीर  सिंह,  रोशन लाल,  देवी सिंह,  राजेंद्र , निहाल ठाकुर, श्याम लाल, सोनू, सुनीता, तारा, दिनेश, श्याम सिंह भारती, दीपिका, हरीश, रविंद्र आदि मौजूद रहे ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App