छतड़ू में बचाई पांच और जिंदगियां

By: Oct 1st, 2018 12:10 am

केलांग—लाहुल-स्पीति मंे भले ही एयर फोर्स का रेस्क्यू अभियान समाप्त हो गया हो, लेकिन प्रशासन ने ग्राउंड रैकी को अभी भी जारी रखा है। रविवार सुबह ही लाहुल-स्पीति प्रशासन को यह सूचना मिली कि कुछ लोग छतड़ू मंे अभी  भी फंसे हुए हैं। ऐसे में एसडीएम केलांग अमर नेगी के नेतृत्व में एक टीम को छतड़ू के लिए रवाना हुई। टीम ने कड़ी मशक्कत कर जहां यहां फंसे पांच लोगों को सुरक्षित कोकसर पहुंचाया, वहीं प्रशासन का कहना है कि लाहुल-स्पीति में अभी भी ग्राउंड रैकी जारी है। उल्लेखनीय है कि ग्रांउड रेस्क्यू अभियान के सातवंे दिन जिला प्रशासन ने छतडू से पांच लोगों को सुरक्षित निकाल कर कोकसर पहुंचाया। इस रेस्क्यू टीम में आपदा प्रबंधन और पुलिस के जवान शामिल हैं। टीम को रेस्क्यू आपरेशन पूरा करने के लिए बर्फ  में करीब 20 किमी पैदल चलना पड़ा। एसडीएम अमर नेगी पिछले सात दिनों से खुद ग्राउंड रैकी को लीड कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि हवाई रैकी बंद होने के बाद अब ग्राउंड रेकी के जरिए बर्फ   में फंसे लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है, जिसमें आपदा प्रबंधन टीम के प्रशांत, अरुण, प्रकाश और रोशन के साथ पुलिस जवान अपनी जान जोखिम में डाल कर लोगों की जान बचाने में जुटे हैं। उन्होंने बताया कि 29 सितंबर को भी टीम ने छतडू से 13 लोगों को रेस्क्यू कर कोकसर पहंुचाया है। श्री नेगी ने बताया कि रेस्क्यू किए गए लोगों को प्रशासन की तरफ से निःशुल्क भोजन और रहने की व्यवस्था की जा रही है, वहीं इन रेस्क्यू किए गए लोगों को रोहतांग टनल होकर मनाली भेजने की प्रक्रिया जारी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App