जंगलबैरी में बनेगी काऊ सेंक्चुरी

By: Oct 4th, 2018 12:01 am

हमीरपुर – प्रदेश की सड़कों, चौराहों और गलियों में घूमते लावारिस पशुओं की देखरेख के लिए राज्य सरकार खासी चिंतित नजर आ रही है। इसके लिए सरकार ने काऊ सेंक्चुरी बनाने का प्लान बनाया है। ‘दिव्य हिमाचल’ ने करीब एक माह पूर्व इससे संबंधित समाचार भी प्रकाशित किया था। सरकार ने अपनी इसी मुहिम में हमीरपुर के जंगलबैरी के समीप काऊ सेंक्चुरी बनाने की घोषणा की है। इसके लिए वहां 150 कनाल की भूमि भी चिन्हित की गई है और आवश्यक औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। यह जानकारी बुधवार को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बचत भवन में शिकायत निवारण की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने कहा कि दियोटसिद्ध के कलवाल में भी गोसदन के विस्तारीकरण के लिए कारगर कदम उठाए जाएंगे, ताकि लावारिस पशुओं से किसानों की खेती को बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर भी गोसदन के निर्माण के लिए आवश्यक कदम उठाने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए सरकार की ओर से भी आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि गोसदन संचालित करने वाले स्वयंसेवी संस्थाओं को आवश्यक मदद दी जाएगी। इस अवसर पर विधायक डीसी डा. ऋचा वर्मा, एसपी रमन मीणा, अतिरिक्त उपायुक्त रतन गौतम, कमलेश कुमारी, पूर्व विधायक विजय अग्रिहोत्री, जिला परिषद के अध्यक्ष राकेश ठाकुर, एपीएमसी के चेयरमैन अजय शर्मा, भाजपा सचिव विजय पाल सोहारू, जिलाध्यक्ष अनिल ठाकुर आदि सदस्य उपस्थित थे।

दिक्कतें जल्द निपटाने के निर्देश

मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि जिला स्तरीय शिकायत निवारण समिति की बैठक में उठाई गई समस्याओं का शीघ्र निदान किया जाए तथा इस बाबत प्रार्थी को कार्रवाई के बारे में सूचित किया जाए। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि शिकायत निवारण समिति की नियमित तौर पर बैठक आयोजित की जाएगी तथा अगली बैठक में पुराने मद्दों के बारे में भी विस्तार से चर्चा की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App