जम्मू कश्मीर से जुडे़गा चुराह घाटी का मक्कन चचूल

By: Oct 3rd, 2018 12:05 am

 चंबा —चुराह घाटी का दूरवर्ती मक्कन चचूल इलाका जम्मू-कश्मीर के काल जुगासर से टनल के माध्यम से जुड़ने वाला है। विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने मंगलवार को टनल की डीपीआर तैयार करने के काम का रिबन काटकर श्री गणेश किया।  इस मौके पर विधानसभा उपाध्यक्ष ने बताया कि चार किलोमीटर लंबी टनल और टनल को जोड़ने वाली संपर्क सड़कें करीब डेढ़ हजार करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली है। टनल को जोड़ने के लिए दोनों तरफ  से संपर्क सड़कों का निर्माण कार्य भी होगा। उन्होंने कहा कि इस टनल के माध्यम से जम्मू-कश्मीर के काल जुगासर क्षेत्र से चुराह का मक्कन चचूल  सीधे तौर पर जुड़ेगा।  उन्होंने कहा कि टनल के निर्माण कार्य को शुरू करवाने में विधायक दिलीप परिहार की बहुत बड़ी भूमिका रही है। विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि टनल के बनने के बाद हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के दोनों दूरवर्ती क्षेत्र आपस में जुड़ेंगे और इससे न केवल लोगों को आवागमन का बेहतरीन और सुगम साधन मिलेगा बल्कि इन क्षेत्रों में पर्यटन की संभावनाओं का दोहन भी हो पाएगा। विधानसभा उपाध्यक्ष ने यह भी बताया कि यह टनल सामरिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण रहेगी। टनल की डीपीआर बनाने का कार्य नई दिल्ली की एलमंड ग्लोबल इर्न्ंासट्रक्चर कंपनी कर रही है।  उन्होंने कहा कि मक्कन चचूल को इस तरफ से भी संपर्क मार्ग से जोड़ने की कार्ययोजना पर विचार किया जा रहा है। लोग अपनी निजी भूमि को लोक निर्माण विभाग के नाम करवाने में आगे आएं ताकि सड़क की डीपीआर का कार्य शुरू किया जा सके। इस मौके पर एलमंड ग्लोबल इर्न्ंासटक्त्रक्चर कंपनी के जनरल मैनेजर इंजीनियर सीपी तिवारी, इंजीनियर निशान लुलु, मोहम्मद जलील, हाकम सिंह भाटी और शिवम बहल के अलावा तीसा पंचायत समिति अध्यक्ष देवकी देवी, भाजपा महामंत्री मुनियान खान, स्थानीय पंचायत प्रधान कृष्णा महाजन के अलावा अन्य पंचायत प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App