जादूगर बताकर ठगे दस हजार

By: Oct 31st, 2018 12:01 am

मक्खन माजरा की घटना, पैसे डबल करने का दिया झांसा

चंडीगढ़ -खुद को जादूगर बताकर पैसे डबल करने का झांसा देकर एक युवक 10 हजार रुपए ठग कर फरार हो गया। पीडि़त की पहचान मक्खन माजरा निवासी पवन कुमार पासवान के रूप में हुई है। पीडि़त ने बताया कि वह गांव दड़वा में पैसे जमा करवाने जा रहा है, तभी उसे रास्ते में एक जादूगर दिखा, जो खेल दिखा रहा था। इस दौरान वह भी खेल देखने रुक गया। उसने बताया कि उस जादूगर ने उससे पूछा कि तुम्हारे पास कितने पैसे हैं तो उसने कहा कि 10 हजार रुपए हैं। तभी जादूगर ने कहा कि वह इस राशि को डबल कर देगा। यह सुनकर पीडि़त ने अपने 10 हजार रुपए जादूगर को दे दिए। कुछ देर तक वह जादूगर ऐसे ही पैसों के साथ हरकत करता रहा। फिर अचानक वह पैसे लेकर भाग निकला। पीडि़त ने उसे ढूंढने की कोशिश की पर वह नहीं मिला।

दर्ज नहीं की गई शिकायत

पीडि़त ने शिकायत दड़वा पुलिस चौकी में की, तो उन्होंने यह कहा कि यह एरिया जीआरपी के अंडर आता है, इसलिए शिकायत वहीं होगी। वहीं जब इस घटना के बारे में चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन जीआरपी थाना इंचार्ज राजकुमार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनको मामले की जानकारी नहीं है। अगर ऐसा है तो शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App