जितेश-कंचन की जोड़ी परफेक्ट

By: Oct 9th, 2018 12:05 am

सुंदरनगर—फीट ऑफ  फायर फाउंडेशन सुंदरनगर ने रविवार रात फैमिली फैशन शो आयोजित किया, जिसमें तीन साल के बच्चों से लेकर 70 साल तक के बुजुर्गों ने भाग लिया। फैशन शो में सुंदरनगर के व्यवसायी बाबू पंसारी ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। उन्हें आयोजन समिति ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। जजमेंट पर डाक्टर नेहा गोयल, जो कि हाल ही में ओपेरा मिस इंडिया ग्लोबल 2018 की फर्स्ट रनरअप रही, के सामने सभी ने अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाया। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के प्रथम कत्थक नृत्क दिनेश गुप्ता व फीट ऑफ फायर के एमडी अमित भाटिया भी निर्णायक मंडल की भूमिका में रहे। इस कार्यक्रम में परफेक्ट जोड़ी का खिताब जितेश शर्मा और कंचन व एक्टिव जोड़ी विकास गुप्ता और शबनम के नाम रहा, जबकि अंडरस्टैंडिंग जोड़ी संजय और पूनम, स्टाइलिश जोड़ी रामपाल और अंजना, अजय और अंकिता के नाम मेड फॉर ईचअदर का खिताब रहा। सीनियर सिटीजन में बे्रस्तु राम व चिंता देवी और गंगा राम व तृृप्ता शर्मा को सिल्वर जुबली रैंप रॉकर के खिताब से नवाजा गया। इस मौके पर अमित भाटिया ने बताया कि हिमाचल प्रदेश का पहला एक ऐसा इवेंट है, जिसमें बच्चों से लेकर बुजुर्ग कपल ने भाग लिया।  वहीं, सुंदरनगर के बॉडी बिल्डर निशांत शर्मा ने भी अपनी बॉडी दिखाकर सब को हैरान कर दिया। कार्यक्रम में सागर कौंडल, पंकज सोनी, राजू वालिया सहित नितिन सेठी के अलवा 50 बच्चों, 15 महिलाओं व चार बुजुर्ग कपल ने भाग लिया। कार्यक्रम में रीना, दीपिका गुप्ता, माया गुप्ता, अनामिका ठाकुर, दृष्टि शर्मा, कृतिका खुल्लर, तेजस यादव, आराध्या, राही, सोना, प्रत्यूष, शौर्य, गौरी, वैष्णवी, अंशिका, अहान शर्मा, अपर्णा, उदय, भल्ला, ईश्वर, दृष्टि महाजन, मुक्त खुल्लर, आनंद,, नैना, कमल, मंजु, अंशुल, प्रांशु, शिवानी, शालू, तेजल, नवीन व जितेंद्र शामिल रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App