जीएनडीयू में प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट पर सेमिनार

By: Oct 3rd, 2018 12:02 am

अमृतसर — विश्व प्रदूषण दिवस, जो कि इस बार भारत में मनाया गया तथा जिसमें प्लास्टिक द्वारा फैलने वाले प्रदूषण को सबसे गंभीर माना गया, इसलिए प्लास्टिक के कचरे को खत्म करना हमारा सबसे पहला उद्देश्य होना चाहिए। इसके लिए समाज में हर एक व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए प्लास्टिक के कचरे को कम से कम फैलाना चाहिए। यह शब्द मंगलवार को गुरुनानक देव विश्वविद्यालय में प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट पर सेमिनार में पंजाब के पर्यावरण व शिक्षा मंत्री ओम प्रकाश सोनी ने कहे। इसी  कचरे को खत्म करने के लिए देश की 25 कंपनियों द्वारा तैयार पंजाब प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट सोसायटी तथा सूबा सरकार के पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के बीच मंगलवार को एमओयू साइन हुआ। गांधी जयंती के मौके पर इस संदर्भ में गुरुनानक देव यूनिवर्सिटी के श्रीगुरु ग्रंथ साहिब भवन में आयोजित सेमिनार में पर्यावरण मंत्री ओम प्रकाश सोनी मुख्य मेहमान रहे, जबकि विशेष मेहमान बोर्ड के चेयरमैन डा. एसएस मरवाहा थे। समझौते से पहले सेमिनार में श्री सोनी ने प्लास्टिक को सबसे बड़ी समस्या बताया। चेयरमैन डा. मरवाहा ने कहा कि अमृतसर में दरबार साहिब, दुर्गियाणा मंदिर, जलियांवाला बाग तथा अटारी बार्डर होने के कारण ज्यादा लोग आते हैं और ऐसे में कूड़ा पैदा होने की ज्यादा संभावना रहती है। इसे रोकने तथा संभालने की जिम्मेदारी हम सभी की है। उन्होंने इस सेमिनार तथा कंपनियों की तरफ से की गई पहल को सराहनीय करार दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App