जेजवीं में अग्निकांड…मकान राख

By: Oct 4th, 2018 12:10 am

शाहतलाई —बुधवार प्रातः नौ बजे के करीब जब बुजुर्ग महिला कौशल्या देवी 95 वर्षीय अपने रियाहशी मकान में अकेली थी तो जैसे ही बुजुर्ग महिला को स्लेट के पटकने की आवाजें सुनाई दीं, तो वह बाहर निकली। बाहर निकलते ही उसने देखा तो दो मंजिला स्लेटपोस मकान आग की लपटों से जलना शुरू हो गया था, जबकि अन्य परिवार के सदस्य खेतों में फसल का कार्य निपटाने के लिए गए हुए थे। बुजुर्ग महिला के शोर मचाने के उपरांत अन्य ग्रामीण और परिवार सदस्यों की आ पहुंचे। ग्रामीणों ने पीडि़त परिवार के सामान को बचाने का प्रयास भी किया, लेकिन आग इतनी तेज थी कि सामान को बचाना भी असंभव रहा और छह कमरों का यह  रियाहशी मकान पूरी तरह जलकर राख हो गया। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, हालांकि इस हादसे में साथ लगती रसोई घर बच गई है। पुलिस को भी पंचायत प्रधान रीना पुंडीर की ओर से सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर तलाई पुलिस टीम आग के कारणों की भी जांच कर रही है और आगजनी में हुए नुकसान का भी परिवार की ओर से दी सूचनानुसार आकलन कर रही है। परिवार के मुखिया भागीरथ पुत्र तुलसीराम ने बताया कि इस आगजनी में 80 हजार नकद राशि व 15 तोले सोने के गहने, तीन किलोग्राम चांदी के गहने, दो टीवी, वॉशिंग मशीन, फर्नीचर, 20 के करीब रजाइयां, कंबल परिवार के सभी सदस्यों के बैंक व अन्य समस्त डॉक्यूमेंट इत्यादि अन्य सारा सामान जलकर राख हो गया है। तकरीबन 25 लाख रुपए से अधिक नुकसान इस आगजनी में हुआ है। प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार कलोल रमेश चंद धीमान ने आगजनी घटनास्थल का मौका मुआयना किया और प्रशासन की ओर से आगजनी परिवार को फौरी राहत के तौर पर दस हजार रुपए नकदी व एक तिरपाल सहायता के तौर पर दिए हैं। उन्होंने भी कहा कि आगजनी बिजली शार्ट सर्किट ही हो सकता  है। राजस्व विभाग की ओर से हल्का पटवारी द्वारा विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App