ट्रिनिटी स्कूल के छात्र शिखर पर

By: Oct 2nd, 2018 12:05 am

बंजार —बंजार नगर के ट्रिनिटी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में जिला कुल्लू की ऑल ओवर बेस्ट स्कूल ट्रॉफी जीतकर अपनी हैट्रिक दर्ज करवाई है। 27 से 29 अक्तूबर तक चली बजौरा में चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में छात्रों ने अपना दबदबा बरकरार रखा । इससे पहले भी वर्ष 2016-17, 2017-18 में यह खिताब जिला कुल्लू को राज्य स्तर पर प्रतिनिधित्व कर दिला चुके हंै।  अब वर्ष 2018- 19 की ट्रॉफी जीतकर स्कूल के छात्रों ने अपनी कामयाबी का लोहा मनवाया है। चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में ट्रिनिटी स्कूल के छात्रों ने विभिन्न गतिविधियों स्किट में सौरभ ठाकुर ,अभिशा ,अमिता शर्मा, विजय बिष्ट, पितिका पाठक, टार्जन नेगी, ज्योतिका, रिशिका कुमारी, एक्टिविटी कॉर्नर में जूनियर वर्ग से अखिलेश तथा सीनियर वर्ग से ज्योति ठाकुर ने भाग लिया । मॉडल कंपीटीशन में आर्यन प्रभात ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रोजेक्ट रिपोर्ट्स में जूनियर वर्ग में धृति ठाकुर, हर्षिता तथा सीनियर वर्ग में सिमरन सिंह, डोगरा तथा अश्वनी ठाकुर उनके सहयोगियों में सेजल गोस्वामी, रोहित शर्मा, अभिनव डोगरा, वैष्णवी, अनामिका, नारायण सिंह ने भाग लिया। क्विज में जूनियर वर्ग से पारुल तथा आर्यन सोनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं पुष्पेंद्र ठाकुर तथा मुस्कान चौधरी ने सीनियर वर्ग के क्विज में दूसरा स्थान झटका। प्रधानाचार्य किरन डेंग ने बताया कि नौ से 11 अक्तूबर तक होने जा रही राज्य स्तरीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस के लिए क्विज में पारुल तथा आर्यन सोनी, एक्टिविटी में अखिलेश तथा ज्योति ठाकुर का जूनियर वर्ग और सीनियर वर्ग से आर्यन प्रभात तथा रोहित शर्मा का मॉडल कंपीटीशन, सीनियर वर्ग प्रोजेक्ट रिपोर्ट से सिमरन सिंह का नाम चयनित हुआ है। स्कूल प्रधानाचार्य किरन डेंग सभी विद्यार्थियों, अध्यापकों ,अभिभावकों प्रधानाचार्य किरन डेंग ने कहा कि ये बच्चे न केवल गर्व है, बल्कि पूरे जिला का नाम रोशन कर रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App