डांस पर चांस… ऑडिशन में दिखाएं कुछ खास

By: Oct 10th, 2018 12:12 am

कांगड़ा—प्रदेश के अग्रणी मीडिया ग्रुप  ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा आयोजित डांस हिमाचल डांस प्रतियोगिता के कांगड़ा ऑडिशन में 14 अक्तूूबर को जहां  पहाड़ की प्रतिभाएं अपने हुनर का जादू बिखरेंगी, तो वहीं लोग  सेलिब्रिटी से भी रू-ब-रू होंगे । शहर के जीएवी  सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित होने वाले ऑडिशन में मिसेज इंडिया प्राइड ऑफ  नेशन 2018 की फाइनलिस्ट वीनस ग्रेवाल बतौर सेलिब्रिटी गेस्ट हिस्सा लेंगी, जबकि खेल विकास बोर्ड हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष अनिल दमीर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। शिक्षाविद वीनस ग्रेवाल कहती है कि हिंदुस्तान अमीर टैलेंट से भरा हुआ है और दिव्य हिमाचल ने हिमाचल की प्रतिभाओं को  इस तरह का मंच देकर  एक बेहतरीन कार्य किया है ।छात्रों को टैलेंट को उजागर करने व उनके सपनों को पूरा करने के लिए  श्रीमती ग्रेवाल  प्रोत्साहित करती हैं । एक्टिंग व डांसिंग का शौक रखने वाली  वीनस दृढ़ संकल्प  और समर्पण को सफलता का  मूल मंत्र मानती हैं ।वे इस मर्तबा  डी एच डी के कांगडा  का गवाह बनेंगी। डांस कोरियोग्राफर नवीन पाल जानी प्रतिभाओं के हुनर की परख करेंगे। ऑडिशन को  लेकर युवक-युवतियों में खासा उत्साह है। ‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया गु्रप के डिप्टी डायरेक्टर इवेंट  पंकज सूद ने बताया  कि गु्रप डांस में  चार से आठ प्रतिभागी हिस्सा ले सकते हैं, जबकि ड्यूट में  दो बच्चे  परफार्मेंस दे सकते हैं। गु्रप को  चार मिनट का समय अपनी परफार्मेंस देने के लिए मिलेगा, जबकि सोलो के लिए यह समय दो मिनट होगा। गु्रप डांस में  जूनियर कैटागिरी  600 रुपए व सीनियर कैटागिरी में 700 रुपए शुल्क देना होगा। श्री सूद ने बताया कि  सोलो में जूनियर कैटागिरी में 400 व सीनियर में 500 रुपए शुल्क देना होगा । दीगर  है कि ‘दिव्य हिमाचल’ ने पहाड़ के युवक-युवतियों को डांस में कैरियर बनाने के लिए यह मंच उपलब्ध करवाया है, तो युवक-युवतियां इसका लाभ उठा लेना चाहते हैं, जो पहले वर्षों में ऑडिशन देने के बावजूद आगे नहीं पहुंच पाए, वह भी इस मर्तबा एक बार फिर भाग्य आजमाना चाहते हैं। इस बार भी निर्णायक मंडल की नजरों पर खरा उतरने वाले प्रतिभागी ग्रैंड फिनाले के मंच पर अपना हुनर दिखाएंगे। ऑडिशन में अगले दौर के लिए चुने गए प्रतिभागी सेमीफाइनल के मंच से होते हुए ग्रैंड फिनाले में जाएंगे। ऑडिशन में गु्रप डांस के साथ-साथ सोलो व ड्यूट डांस की प्रस्तुतियां होंगी। इस प्रतियोगिता को दो हिस्सों में बांटा गया है। जूनियर वर्ग के प्रतिभागी 8 से 16 वर्ष व सीनियर वर्ग के प्रतिभागी 17 से 35 साल की उम्र के हिस्सा ले पाएंगे । लोगों का कहना है कि दिव्य हिमाचल ने जो यह मंच बच्चों को उपलब्ध करवाया है, उससे प्रदेश की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिला है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App