डीएचडी के मंच पर झूमा सरकाघाट

By: Oct 5th, 2018 12:10 am

 सरकाघाट-प्रदेश के अग्रणी मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा आयोजित डांस हिमाचल डांस के मंच पर गुरुवार को सरकाघाट में खूब धमाल हुआ। ‘डांस हिमाचल डांस’ के  आडिशन पहली बार गुरुवार को सरकाघाट में करवाए गए। एसपीएस स्कूल तताहर मैदान में सजे शानदार मंच पर डांस प्रतिभाओं ने खूब धमाल मचाया। युवाओं ने न सिर्फ हिंदी, पंजाबी और पहाड़ी रिमिक्स, हिपहॉप, कंटेंपररी, लिरिकल हिपहॉप, वेस्ट्रर्न, क्लासिकल, बीबोइंग सहित कई प्रकार के नृत्य देखने को मिले। एक तरफ जहां पूरे उपमंडल से पहुंचे प्रतिभागी डीएचडी के मंच पर अपना आडिशन देते रहे, वहीं उनके संग दर्शकदीर्घा में बैठे सैकड़ों लोग नाचते-झूमते रहे। दर्शकों ने प्रतिभागियों का तालियों व नाचते हुए साथ दिया। हर प्रस्तुति पर दर्शक झूमते हुए नजर आए। वहीं डीएचडी के मंच पर छोटे बच्चों ने ऐसे अद्भुत नृत्य किए, जिसे देखकर जजेस भी हैरान रह गए। मैं कमली मैं कमली, तू लांग मैं लाची, एक दो तीन, दिलबर दिलबर, तू अखियां मिला ले, तेरे लक दे हुलारे सहित कई अन्य गानों पर लटके-झटके देखने को मिले। सोलो प्रस्तुतियों के साथ ही डियूड और ग्रुप डांस भी डीएचडी के मंच पर देखने को मिले। यही नहीं डीएचडी के मंच पर न सिर्फ प्रतिभागी झूमे, बल्कि एसपीएस स्कूल के प्रबंधक कमेटी ने भी लटके-झटके लगाए। वहीं इससे पहले ऑडिशन का आगाज स्कूल चेयरमैन सुरेंद्र राणा और प्रधानाचार्य पीसी ठाकुर ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकाघाट की प्रतिभाओं का मंच प्रदान करने के लिए ‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया ग्रुप के आभारी हैं। वहीं इस अवसर पर वाइस पिं्रसीपल नरेंद्र गौतम, स्कूल  अधीक्षक नेक राम, स्कूल प्रबंधक कमेटी के सदस्य पीसी जम्वाल, हेमराज और अन्य लोग उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App