डीएचडी ने तोडे़ रिकार्ड

By: Oct 13th, 2018 12:06 am

शिमला में पोर्टमोर स्कूल में ‘डांस हिमाचल डांस’ के ऑडिशन में 400 ने दिखाया दम

शिमला —प्रदेश के अग्रणी मीडिया गु्रप ‘दिव्य हिमाचल’ के लोकप्रिय इवेंट ‘डांस हिमाचल डांस’ सीजन-6 के लिए शुक्रवार को हिल्स क्वीन की ठंडी फिजाओं में ऑडिशन लिए गए। शिमला में डीएचडी ऑडिशन के रिकॉर्ड टुटे हैं। शिमला ऑडिशन में 171 प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया और 400 के करीब प्रतिभागियों ने मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। शिमला के ऑॅडिशन राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर के ऑडिटोरियम में हुए। ऑडिशन में 171 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसमें जूनियर सीनियर, ग्रुप डांस व डयूट वर्ग में प्रतिभागियों ने प्रस्तुतियां दी। शिमला ऑडिशन सुबह 9 बजे शुरू हुआ। ऑडिशन के लिए पहले रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हुई। इसके पश्चात सभी प्रतिभागियों को टैग नंबर देकर प्रस्तुतियों का विधिवत आगाज हुआ। शिमला में ऑडिशन देर शाम तक चला। शिमला ऑडिशन में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की धर्मपत्नी डा. साधना ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इसके अलावा ऑडिशन  कार्यक्रम का आगाज जूनियर वर्ग में प्रतिभागी प्रथा की प्रस्तुति से हुआ। इसके पश्चात प्रतिभागियों ने डीएचडी के मंच पर पंजाबी गीतों पर गु्रप डांस और सोलो डांस की मनमोहक प्रस्तुतियां पेश कर सभागार में उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और प्रस्तुतियों पर जमकर तालियां बटोरी।  ऑडिशन में नवीन पॉल जानी  व पायल ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। ऑडिशन में प्रतिभागियों ने हिंदी, पंजाबी, इंग्लिश व राजस्थानी गीतों पर लाजवाब प्रस्तुतियां दी।

सीनियर कैटागरी में इन्होंने दिखाई प्रतिभा

सीनियर वर्ग में तमन्ना, मेघा शर्मा, प्रिया चौहान, रीशु चौहान, विकास चौहान, विकास, एसडीपीसी ग्रुप संजौली, एसडीपीसी ग्रुप संजौली डयूट, अरूण चौहान, हितेश, अजय शर्मा, अजय शर्मा,  माइ डांस स्टूडियो डयूट, पायल आदिति चौहान, शिल्पा, रजनी नेगी, नेहा, सोनू, ज्योति शर्मा, विजय लक्ष्मी, सचिन, रोशन कांत, धर्मेंद्र, रीतिका, आदिति मेहरा, कोमल, अंजलि, दि ऑब्शिनादास स्क्वेड ग्रुप डांस, ग्रुप डांस पोर्टमोर, ग्रुप डांस पोर्टमोर, रीतू, जैनब, रोहित ठाकुर, साजन जस्टा, आशीष भारद्वाज, रोसलिका, अशोक, नेप्स स्टार ग्रुप, पारस राघव ने भाग लिया।

डा. साधना ने सराहे  प्रयास

डांस हिमाचल डांस सीजन-6 के शिमला ऑडिशन में बतौर मुख्यातिथि पहुंची मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी डा. साधना ठाकुर ने दिव्य हिमाचल के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि दिव्य हिमाचल का यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है। इस तरह के मंच मिलने से छिपी प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर मिलता है। उन्होंने प्रतिभागियों से निरंतर अभ्यास करने का भी आह्वान किया। उन्होंने मौजूद सभी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य के लिए भी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश का अग्रणी मीडिया ग्रुप पत्रकारिता के साथ-साथ सामाजिक दायित्वों का भी बखूबी निर्वहन कर रहा है। दिव्य हिमाचल के प्रयासों से आज पहाड़ी प्रदेश की प्रतिभा राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना लोहा मनवा रही है। उन्होंने कहा कि प्रतिभा दिखाने के लिए इस तरह के मंच उपलब्ध नहीं थे। मगर दिव्य हिमाचल प्रदेश के युवाओं को इस तरह के मंच प्रदान कर उनके सपने साकार करने में मदद कर रहा है। इस दौरान मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रोहित सांवल सहित पोर्टमोर स्कूल के प्रधानाचार्य नरेंद्र सूद सहित विद्यालय के शिक्षक वर्ग मौजूद रहे

जूनियर वर्ग में रहा इनका धमाल

अनामिका, आश्वी रघुवंशी, संजना, प्रिया, स्नेहा, प्राची जिंटा अश्मिता, इश्ति कौशल, पलक वर्मा, अनन्या वर्मा, विभूति, रक्षिता, सालविया सरकेक, अलिशा हुसैन, वंशिता भारद्वाज, पूर्णिमा, अनन्या गौतम, अर्शिया चौहान, अपेक्षा ठाकुर, अंशिका कौशल, अंकिता कौशल, कुंजल चौहान, मन्नत मोतियां, सपेक्षा सिसोदिया, अंशिका सिंह, संगम, स्वाति, अरची वर्मा, यश्वी, सिमरन कश्यप, अवासा, सोनिया, जूनियर डयूट वर्ग में रानी और महक ने परफॉर्म किया। नेहासा चौहान, श्रुति शर्मा, शालिनी कश्यप, सरस्वती विद्या मंदिर विकासनगर ग्रुप डांस, अशिता ठाकुर, सरस्वती विद्या मंदिर का ग्रुप डांस, शीतल ठाकुर, हर्शिता, हिमानी भाटिया, सभ्या पारस शर्मा, संदल, सागरिका, अरूषिका, प्रतीक्षा, एसडीपीसी ग्रुप संजौली, एसडीपी ग्रुप पहाड़ी धाटू, अभिषेक, शोभा पब्लिक स्कूल का ग्रुप डांस, मॉमस मास्टर सुन्नी, मॉम्स मास्टर सुन्नी का डयूट, अरब सुन्नी, निपुण सुन्नी, तन्मय, परी, अलिशा, दिपांश, मोहित, हर्शित, रिया, योगिता, नंदिता, अविनाश, वैभव, भूमिका, ग्रुप डांस ऑसम किड्स पंथाघाटी, ऑसम किड्स पंथाघाटी का डयूट, सौंधी कक्कड़, ओशिन, शेरिल जिंटू, शरन्य, एसआर डांसिंग जोन का डयूट, साक्षी बोध, गौरी झिंगटा, कनाल पाल, मृनल जोशी, अंशिका, मैडी, साहित्य, प्रियल बंसल, सरगम, रिदम, डांस प्लेनेट ग्रुप, डांस प्लेनेट ग्रुप डयूट, शिवासी कटोच, दृष्टि, हितांशी, ज्योति, शबनम राजटा, प्रियंका चौहान, पियंजलि, मन्नत शर्मा, दिया शर्मा, उर्वशी, मुस्कान, अंकिता, वंशिका ठाकुर, ग्रुप डांस पोर्टमोर, काजल, प्रथा, सीरत भागड़ा ने भाग लिया।

इन शिक्षण संस्थानों ने लूटी वाहवाही

एसपीआईपी, शोभा पब्लिक स्कूल, हिमाद्रि पब्लिक स्कूल, शिल्ला पब्लिक स्कूल, सरस्वती विद्यामंदिर विकासनगर, डीएवी पब्लिक स्कूल, ज्यूरी, नेरवा, सुन्नी डांस एकेडमी, चौपाल, सेंट बीड्स, डीएवी पब्लिक स्कूल न्यू शिमला, आरकेएमवी, पोर्टमोर, प्रदेश विश्वविद्यालय, ऑसम किड्स पंथाघाटी, लोअर खलीनी, जाखू स्कूल, बीएसएन चक्कर, ताराहॉल स्कूल, एसडीए मिशन स्कूल आनी, चैप्सली, आरवीके स्कूलों से बच्चों ने  भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App