डीएवी कालेज में स्वर्णिम अभिनंदन समारोह

By: Oct 23rd, 2018 12:02 am

चंडीगढ़  – एमसीएम डीएवी कालेज फार वुमेन चंडीगढ़ में स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में स्वर्णिम अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कालेज के संरक्षकों, शुभचिंतकों तथा सहकर्मियों का आभार प्रकट करने हेतु किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पंजाब यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर राजकुमार ने  शिरकत की। वहीं इस अवसर पर डीएवी कालेज मैनेजिंग कमेटी नई दिल्ली के वरिष्ठ सदस्य एचआर गांधार एवं डीएवी कालेज मैनेजिंग कमेटी नई दिल्ली के डायरेक्टर कालेज, डा. सतीश शर्मा बतौर विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। कालेज की प्रिंसीपल डा. निशा भार्गव ने कालेज की रिपोर्ट पढ़ते हुए विभिन्न उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। प्रिंसीपल डा. निशा भार्गव ने बताया कि पंजाब यूनिवर्सिटी की विभिन्न पाठ्यक्रमों में वर्ष 2017-18 के सेमेस्टर परीक्षाओं में एमसीएम की 155 छात्राओं ने शीर्ष दस स्थानों में अपना नाम दर्ज कराया है। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर राज कुमार ने समाज की प्रगति के लिए शिक्षा प्रणाली के विकास में तेजी लाने के लिए निरंतर अनुसंधान के महत्त्व को रेखांकित किया। उन्होंने छात्राओं को समय का सदुपयोग करने का सुझाव भी दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App