तकनीकी कर्मियों की मांगों पर चर्चा

By: Oct 6th, 2018 12:01 am

बिजली बोर्ड निदेशक सुदेश मोक्टा को बताई समस्याएं

बद्दी – हिमाचल प्रदेश विद्युत तकनीकी कर्मचारी संघ हिमाचल प्रदेश के पदाधिकारियों ने निदेशक प्रशासनिक एवं वित्त सुदेश कुमार मोक्टा को मांगों से रू-ब-रू करवाया है। संघ के अध्यक्ष मोहन लाल ठाकुर, कार्यकारी अध्यक्ष नेकराम ठाकुर, उपाध्यक्ष यूसुफ खान, संगठन मंत्री लक्ष्मण, महामंत्री, प्रेस सचिव देविंद्र कुमार संधू, वित्त सचिव रणवीर ठाकुर, सचिव अनिल सकलानी व पूर्ण वर्मा ने कहा कि विद्युत मुख्यालय में निदेशक प्रशासनिक एवं वित्त सुदेश कुमार मोक्टा से मिलकर तकनीकी कर्मचारियों की मांगों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। प्रतिनिधिमंडल ने सुदेश कुमार को बताया कि जूनियर टीमेट, जो कि तीन वर्ष का अनुबंध पूरा कर चुके हैं, को पहली अक्तूबर से नियमित करने हेतु बोर्ड में कार्यरत मिडल मैनेजमेंट पूरे प्रबंधक वर्ग को गुमराह कर रही है। बोर्ड मुख्यालय में कार्यरत सभी अनुबंध कर्मचारियों को पहली अक्तूबर को नियमित कर दिया गया था, लेकिन तकनीकी टीमेट के लिए अनेक मापदंड बनाए जा रहे हैं, जिसके लिए तकनीकी कर्मचारी संघ द्वारा कड़ा एतराज जताया गया। सुदेश कुमार मोक्टा ने उसी समय आदेश करने की बात मानी व कर्मियों नियमित आदेश जारी करवा दिए गए। इस दौरान दूसरी 48 श्रेणियों की वेतन विसंगतियों को दुरुस्त करने की मांग भी की गई।

आउटसोर्सिंग पर तैनाती के फैसले से खफा

बद्दी – हिमाचल प्रदेश तकनीकी कर्मचारी संघ हिमाचल प्रदेश के पदाधिकारियों व प्रेस सचिव देविंद्र संधु ने बोर्ड प्रबंधन वर्ग द्वारा जेई इलेक्ट्रिकल व जेई सिविल को भी आउटसोर्सिंग में रखने पर कड़ा ऐतराज जताया है। उन्होंने कहा कि अगर बोर्ड इस आदेश को वापस नहीं लेता है, तो इस फैसले के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा व बोर्ड का घेराव किया जाएगा। प्रेस सचिव देविंद्र संधु ने सरकार व बोर्ड प्रबंधक वर्ग से अपील करते हुए कहा है कि आउटसोर्सिंग पर रखे गए सभी कर्मियों को विभागों में रखते हुए कोई नीति बनाई जाए। उन्होंने कहा कि इन कर्मियों को भी बोर्ड प्रबंधक वर्ग मस्टररोल या दैनिक भोगी के रूप में लें, ताकि कई वर्षों से आउटसोर्सिंग पर तैनात कर्मचारियों को भी फायदा मिल सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App