तुर्की में सेना के अभियान में दो बंदूकधारी ढेर, 16 गिरफ्तार

By: Oct 23rd, 2018 10:21 am

तुर्की में सेना के अभियान में दो बंदूकधारी ढेर, 16 गिरफ्तार

अंकारा- तुर्की में पिछले एक सप्ताह के दौरान चलाए गए सुरक्षा अभियान के दौरान दो बंदूकधारी मारे गए जबकि 16 अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया। तुर्की के गृह मंत्रालय ने एक वक्तव्य जारी कर इस बात की जानकारी दी। वक्तव्य के मुताबिक इस सप्ताह पूरे तुर्की में आतंकवाद-विरोधी सुरक्षा अभियान चलाए गए। सुरक्षाबलों ने 2829 अभियान चलाकर पीकेके, आईएसआईएस और गुलेन से संपर्क होने के आरोप में 956 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इस अभियान के दौरान बंदूकधारियों के कई ठिकानों को भी ध्वस्त किया गया। अभियान के दौरान 19 भारी हथियार, 17 ग्रेनेड और 1747 गोला-बारूद बरामद किए गए। तुर्की की सेना ने वैन प्रांत के इपेक्योलू में सोमवार को चलाए गए अभियान में 167 गैरकानूनी प्रवासियों को गिरफ्तार कर लिया। तुर्की के सुरक्षा निदेशालय की ओर से जारी वक्तव्य के मुताबिक प्रवासियों को गैरकानूनी रूप से तुर्की की सीमा में प्रवेश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए प्रवासियों में 112 अफगानी नागरिक तथा 55 पाकिस्तानी नागरिक शामिल हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App