तुर्की, सउदी नेताओं ने खशेगी मामले पर चर्चा की

By: Oct 15th, 2018 10:28 am

तुर्की, सउदी नेताओं ने खशेगी मामले पर चर्चा की

अंकारा -तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोंगन ने सउदी किंग सलमान बिन अब्दुलाजीज अल सौद से सउदी पत्रकार जमाल खशोगी के गायब हो जाने की घटना को लेकर चर्चा की है।शिन्हुआ ने तुर्की के राष्ट्रपति कार्यालय के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया कि दोनों नेताओं ने टेलीफोन पर बातचीत की और मामले की जांच को लेकर एक संयुक्त कार्यसमूह के गठन की जरुरत पर बल दिया।सउदी विदेश मंत्रालय ने दोनों नेताओं के बीच चर्चा के बाद ट्वीट किया , “ सउदी किंग ने तुर्की के साथ अपने संबंधों की मजबूती की प्रतिबद्धता व्यक्त किया और कहा कि उनके द्विपक्षीय संबंधों को कोई भी कमजोर नहीं कर सकता।”उल्लेखनीय है कि वाशिंगटन पोस्ट के पत्रकार एवं स्तंभकार खशोगी गत दो अक्टूबर को इस्ताम्बुल में उस समय लापता हो गये , जब वह सउदी दूतावास में प्रवेश कर रहे थे। अपुष्ट रिपोर्टों के मुताबिक संभवत: श्री खशोगी की दूतावास परिसर के भीतर हत्या कर दी गयी है , हालांकि सउदी अधिकारियों ने इन रिपोर्टों को खारिज किया है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App