दशहरे पर यातायात व्यवस्था में बदलाव

By: Oct 18th, 2018 12:01 am

देहरादून में प्रशासन का अहम फैसला, सुबह तीन बजे से लागू होगी प्रणाली

देहरादून – उत्तराखंड की अस्थाई राजधानी देहरादून में 19 अक्तूबर को होने वाले दशहरा उत्सव पर यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। यातायात निरीक्षक राजीव रौतेला ने बताया कि 19 अक्तूबर को परेड ग्राउंड में प्रति वर्ष दशहरा त्योहार के अंतर्गत होने वाले रावण दहन कार्यक्रम के अवसर पर शहर में यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। यह समस्त यातायात व्यवस्था अपराह्न तीन बजे से लागू होगी, जो कार्यक्रम समाप्ति तक रहेगी। उन्होंने बताया कि दशहरा शोभा यात्रा अपने गंतव्य स्थान कालिका देवी मंदिर से तीन बजे प्रस्थान कर मोती बाजार, पल्टन बाजार, घंटाघर राजपुर रोड, एस्ले हाल से कनक चौक होती हुई चार बजे परेड ग्राउंड पहुंचेगी, इसलिए परेड ग्राउंड के चारों ओर सभी प्रकार के वाहनों के लिए जीरो जोन रहेगा। श्री रावत ने बताया कि दशहरा कार्यक्रम के कारण, मार्ग संख्या तीन पर संचालित होने वाले विक्रम और मैजिक वाहन शुक्रवार को दशहरा कार्यक्रम की समाप्ति तक केवल तहसील चौक तक ही आ सकेंगे, जहां से ये दून चौक से एमकेपी चौक होते हुए सीएमआई, धर्मपुर की तरफ जा सकेंगे। इनके तहसील चौक तक आने का रूट पूर्ववत ही रहेगा, मार्ग संख्या पांच के बिक्रम तथा मैजिक वाहन माता मंदिर से वापस घुमा दिए जाएंगे। मार्ग संख्या आठ पर चलने वाले विक्रम वाहन भी कार्यक्रम की समाप्ति तक केवल रेलवे गेट से वापस घुमा दिए जाएंगें। महत्त्वपूर्ण बदलाव मार्ग संख्या दो के विक्रम और मैजिक वाहन के लिए है। यह वाहन नंबर पंत रोड स्थित विक्रम स्टैंड से संचालित नहीं होगें, बल्कि उक्त रोड पर संचालित समस्त विक्रम परेड़ ग्राउंड पर चलने वाले कार्यक्रम की समाप्ति तक सहस्त्रधारा क्रासिंग से वापस घुमा दिए जाएगें। यातायात निरीक्षक ने बताया कि इसी तरह सिटी बसों के लिए भी यातायात योजना बनाई गई है। साथ ही, बुद्धा चौक, दर्शनलाल चौक, डूंगा हाउस तिराहा, कनक चौक, रोजगार तिराहा, कान्वेट चौक, ओरिंट चौक, लैंसडाउन चौक, सर्वे चौक, होटल पैसफिक तिराहा और मनोज क्लीनिक पर अवरोधक लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पार्किंग व्यवस्था के अंतर्गत पैवेलियन ग्राउंड, रेजर्स ग्राउंड, मंगला देवी इंटर कालेज में सामान्य वाहनों की पार्किंग रहेगी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App