महंगे सीमेंट को उद्योग मंत्री जिम्मेदार

By: Oct 31st, 2018 12:02 am

 कांगड़ा —देहरा के निर्दलीय विधायक होशियार सिंह ने मंगलवार को कांगड़ा में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर की सीमेंट कंपनियों के साथ नरम रवैये के चलते प्रदेशवासियों को महंगा सीमेंट खरीदने पर मजबूर होना पड़ रहा है उन्होंने कहा कि सरकारी विभागों को 240 से 250 प्रति बैग की दर से सीमेंट मिल रहा है, जबकि यही सीमेंट हिमाचल से पंजाब में जाकर 265 रुपए प्रति बैग की दर से बिक रहा है। उन्होंने आरोप लगाया पंजाब से रोजाना लगभग 500 ट्रक सीमेंट के हिमाचल प्रदेश में आकर बिक रहे हैं और यह प्रदेश में 370 रुपए प्रति बैग की दर से बिक रहा है और इससे जहां प्रदेशवासियों को चूना लग रहा है, वहीं सरकार को भी करोड़ों रुपए टैक्स की चपत लग रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मांग की है कि यह एक बहुत बड़ा स्कैम है और इसकी जांच सीबीआई या विजिलेंस से करवाई जाए। उन्होंने कहा कि पिछले 20 वर्षों से राजनीति कर रहे विक्रम सिंह ठाकुर ने मेरे ऊपर व्यक्तिगत हमला करते हुए कहा है कि होशियार सिंह नाम रखने से कोई होशियार नहीं होता। उन्होंने कहा कि मेरे नाम के प्रति गलत बात की गई है और मैं यह मुद्दा विधानसभा में उठाऊंगा। अगर उद्योग मंत्री ने इस बाबत माफी नहीं मांगी तो वह आगे की रणनीति पर सोचने को बाध्य होंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से गुहार लगाई  है  कि वह मंत्री महोदय पर लगाम लगाएं और वह व्यक्तिगत लांछन लगाना बंद करें। होशियार सिंह ने कहा उद्योग मंत्री के कुछ लोग उन्हें धमकियां दे रहे हैं, जिसकी शिकायत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राष्ट्रीय भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से की जाएगी। विधायक होशियार सिंह ने कहा कि कि जिला कांगड़ा में कारोबार की दशा सुधारने में उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर अभी तक नाकाम रहे हैं। खासतौर पर कांगड़ा औद्योगिक बस्ती में प्रताप सिंह कैरों के जमाने में बनाए कई शेड  जर्जर हो चुके हैं। उन्होंने कहा उद्योग मंत्री के चहेते कांगड़ा में दुकानें लेकर आगे  किराए पर दे रहे हैं, लेकिन उद्योग मंत्री को यह सब नहीं दिख रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App