दो करोड़ की हेरोइन संग चार गिरफ्तार

By: Oct 21st, 2018 12:02 am

जालंधर— पंजाब की जालंधर जिला पुलिस ने चार लोगों को 400 ग्राम हेरोइन और दो रिवाल्वरों के साथ गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवजोत सिंह महल ने बताया कि मकसूदन पुलिस ने एक गुप्त जानकारी के आधार पर विधिपुर रेलवे क्रासिंग के निकट नाके पर दो कारों को रोका। कारों की तलाशी में हेरोइन तथा एक 32 बोर का रिवाल्वर और एक 7.65 बोर का पिस्तौल 15 कारतूसों के साथ मिले। यह लोग हेरोइन जालंधर से अमृतसर ले जा रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो लाख पैंतालीस हजार रुपए भी बरामद किए हैं। आरोपियों की शिनाख्त संगरूर जिले के शेरपुर गांव के निवासी विशेष कुमार, अमृतसर के ब्यास के  निवासी हरप्रीत सिंह, कोटकपुरा निवासी गुरप्रीत सिंह और होशियारपुर जिले के रंधावा गांव के निवासी कुलदीप सिंह के रूप में की गई है। जब्त हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में दो करोड़ रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App