दो महीने में बनाओ रास्ता

By: Oct 8th, 2018 12:10 am

जुखाला—जनमंच कार्यक्रम प्रदेश सरकार का एक महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम है। जनमंच कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीण स्तर तक आमजन लाभान्वित हो रहे हैं। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने नयनादेवी हलके के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रानी कोटला में आयोजित पांचवें जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों से कहा कि वे उनके विभागों द्वारा किए जाने वाले कार्यों को गंभीरता से लें, ताकि आमजन प्रदेश सरकार के महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम जनमंच से लाभान्वित हो सकें और उनकी समस्याओं का हल त्वरित संभव बनाया जा सके। उन्होंने क्षेत्र के लोगों विशेषतयः महिलाओं और बच्चों को हो रही रास्ते की समस्या के समाधान के लिए अल्ट्राट्रैक कंपनी के प्रबंधन को निर्देश दिए कि वे लोगों की सुविधा के लिए दो माह के भीतर पैदल चलने के लिए रास्ता बनाना सुनिश्चित करे। उन्होंने प्रबंधन को ये भी निर्देश दिए कि वह सड़क मरम्मत के कार्य को छह महीने के भीतर पूरा करना सुनिश्चित करे। उन्होंने निर्देश दिए कि बाग्गा और रानीकोटला में दोनों स्थानों पर पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि बाग्गा में तीन माह के भीतर और रानी कोटला में छह माह के भीतर पार्किंग सुविधा प्रदान करना सुनिश्चित बनाएं।  क्षेत्र के लोगों के स्वास्थ्य की दृष्टि के प्रबंधन सड़कों पर नियमित रूप से पानी का छिड़काव करना सुनिश्चित करें। उन्होंने पुलिस विभाग और माइनिंग विभाग को निर्देश दिए कि वे संयुक्त रूप से छोटे व बड़े वाहनों पर विशेष नजर रखें। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों की फसलों को जंगली जानवरों व आवारा पशुओं से बचाने के लिए सोलर फेंसिंग योजना के तहत अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित करें। उन्हांेने किसानों से भी आह्वान किया कि फसलों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए फसल बीमा योजना अवश्य अपनाएं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App