धर्मशाला कालेज पहुंचीं प्रतिभा जम्वाल, छात्राओं को मार्शल आर्ट सीखने की सलाह

By: Oct 30th, 2018 5:40 pm

धर्मशाला — मिशन तारिणी की सदस्य रहकर साहस का परिचय दिखा चुकीं प्रतिभा जम्वाल मंगलवार को धर्मशाला कालेज पहुंचीं। उन्होंने एवीबीपी के साहसी कार्यक्रम में शिरकत कर विभिन्न संस्थानों से पहुंचीं छात्राओं को टिप्स दिए। इस दौरान एसपी कांगड़ा संतोष पटियाल ने विशेष अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान कर्राटे सहित आत्मरक्षा के गुर, जो उन्हें पूर्व कार्यक्रमों में सिखाए गए थे, उनका प्रदर्शन भी युवतियों ने किया। कर्राटे एक्सपर्ट नवीन रनावत ने छात्राओं को टिप्स दिए। एवीबीपी ने विशेष ट्रेनर बुलाकर कालेज और स्कूल की छात्राओं को विशेष गुर सिखाए। प्रतिभा जम्वाल ने कार्यक्रम में मौजूद तमाम छात्राओं को मार्शल आर्ट सीखने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि जिंदगी में हर बेटी को मार्शल आर्ट सीखना चाहिए। उन्होंने भी स्कूल टाइम में मार्शल आर्ट सीखा था। इससे आत्मरक्षा ही नहीं, दूसरों की रक्षा भी की जा सकती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App