धर्मशाला में झूम के नाची बांकी चंद्रा

By: Oct 17th, 2018 12:05 am

धर्मशाला -जिला स्तरीय दशहरा उत्सव पर स्मार्ट सिटी धर्मशाला के पुलिस मैदान में नाटी किगं ठाकुर दास राठी की बांकी चंद्रा खूब झूम कर नाची है। वहीं , सतीश ठाकुर ने बंजारा, ‘दिव्य हिमाचल’की खोज कुमार साहिल ने नए-पुराने बालीवुड गीतों और लोक गायक निकेश कुमार बड़जात्या ने काले ता महिने केलगां री जातरा लगूरी और मेरेया भोलेया रामा पर खूब बटौरी तालियां बटोरीं।  स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने चार दिवसीय जिला स्तरीय दशहरा उत्सव का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। इसके बाद पहली सांस्कृतिक संध्या की तूफानी शुरुआत करते हुए हिमाचली नाटी किंग ठाकुर दास राठी ने भ्रूण हत्या पर आधारित अपने गीत शुण आमा मेरे बापूआ हांऊ बेटरी मेरा की कसूर सेव गर्ल चाइल्ड का संदेश देकर शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने हवा लागी चडीगढ़ा री, नीरू चली घूमदी, शालू रे क्वाटरा, हो सुमित्रा सहित अनके हिमाचली गीतों से खूब समां बांधा। इसके अलावा हिमाचल के प्रसिद्ध लोक गायक एवं पीजी कालेज धर्मशाला के संगीत प्रध्यापक डा. सतीश ठाकुर ने अपनी एलबम आया ता जिंदे बंजारा हो, सरला भागसूए दी धारा, नच-गडि़चा सहित अन्य पहाड़ी गीतों से लोगों के कदम थिरका दिए। वहीं दिव्य हिमाचल के हिमाचल की आवाज फेम एवं बालीवुड में भी हुनर दिखा रहे कुमार साहिल ने फिल्मों के नए-पुराने गीतों के तरानों से युवाओं को खूब नचाया। लोक गायक निकेश कुमार बड़जात्या ने अपने गीत केलगां री जातरा और मेरेया भोलेया रामा पर लोगों को नाचने पर मजबूर कर दिया।  कार्यक्रम की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर सायं सात बजे बतौर मुख्यातिथि शामिल होंगे। इस दौरान सांस्कृतिक संध्या में इंडियन आइडल फेम पार्श्व गायक अनुज शर्मा अपनी मखमली आवाज से लोगों को मंत्रमुग्ध करेंगे। इस दौरान प्रसिद्ध पहाड़ी गायक करनैल राणा अपनी कला का जौहर बिखेरेंगे, जबकि मांडव्य कला मंच मंडी तथा एनजैडसीसी पटियाला के कलाकार अपनी प्रस्तुति से समा बांधेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App