धवाला को एक-दो दिन में बड़ी जिम्मेदारी

By: Oct 11th, 2018 12:20 am

ज्वालामुखी के विधायक को कैबिनेट रैंक के बराबर चेयरमैन पद देने की चर्चा

शिमला —नाराज चल रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं ज्वालामुखी के विधायक रमेश धवाला  को जयराम सरकार में बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी। धूमल मंत्रिमंडल में दो बार कैबिनेट मिनिस्टर रहे धवाला सहित भाजपा के कई तलबगारों के लिए नवरात्र अच्छे दिन लेकर आए हैं। सूचना है कि एक-दो दिन के भीतर जयराम सरकार बोर्ड और निगमों में ताजपोशी करेगी। इस फेहरिस्त में रमेश धवाला के नाम की सबसे ज्यादा चर्चा है। सूत्रों का कहना है कि उन्हें कैबिनेट रैंक के बराबर चेयरमैन का पद दिया जा सकता है। इसके लिए फाइनांस कमीशन और प्लानिंग कमीशन पर विचार चल रहा है। इसके अलावा आधा दर्जन बोर्ड-निगमों में चेयरमैन और वाईस चेयरमैन के पदों को भरे जाने की पूरी संभावना है। मुख्यमंत्री क्षेत्रीय और जातीय संतुलन बनाने के लिए जनजातीय क्षेत्र को तवज्जो दे सकते हैं।  किन्नौर जिला को अभी तक सरकार की भागीदारी से बाहर रखा गया है। इसके अलावा हमीरपुर जिला को भी सत्ता सुख नसीब नहीं हुआ है। बिलासपुर जिला की भी नवरात्र में लॉटरी लग सकती है। सबसे ज्यादा कैबिनेट में स्थान प्राप्त करने वाले कांगड़ा जिला को चेयरमैन-वाइस चेयरमैन का मलाईदार ओहदा मिलने की चर्चा है। मंडी और कुल्लू जिला में किसी एक नाम पर चर्चा चल रही है, लेकिन तमाम समीकरणों के मद्देनजर अभी तक अंतिम फैसला नहीं हो पाया है। तलबगारों की सूची में ऊना जिला का नाम भी उभर कर आ रहा है। हालांकि चंबा तथा ऊना जिला पर फिलहाल पत्ते नहीं खोले गए हैं। इतना तय है कि चेयरमैन और वाइस चेयरमैन की आस में बैठे तलबगारों के लिए नवरात्र अच्छे दिन साबित हो सकते हैं। बताते चलें कि दस माह के कार्यकाल की उपलब्धियों को भुनाकर जयराम सरकार जनता के बीच लोकसभा चुनावों के लिए वोट मांगने जाएगी। इसी दम पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश की चारों सीटें जीतने का दावा किया है। हालांकि सरकार में भागीदारी न मिलने पर पार्टी के कुछ विधायक नाराज चल रहे हैं।

सीएम को फ्री हैंड

केंद्रीय हाइकमान ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को प्रदेश के मामले तय करने के लिए खुली छूट दे रखी है। दिल्ली से मिली इस पावर के बाद मुख्यमंत्री क्षेत्रीय और जातीय संतुलन को लेकर कशमकश में चल रहे हैं। इस कारण यह मामला पिछले छह माह से लटका है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App