धान की कीमत कम की, तो कार्रवाई

By: Oct 29th, 2018 12:01 am

जालंधर के उपायुक्त  वरिंद्र कुमार शर्मा की खरीद एजेंसियों को नसीहत

जालंधर —पंजाब में जालंधर जिला उपायुक्त वरिंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से कम भाव पर धान खरीदता है, तो जिला प्रशासन उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा। श्री शर्मा ने यह जानकारी अलग-अलग खरीद एजेंसियों के प्रमुखों से बैठक के दौरान दी । उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन किसानों के हितों की रक्षा के लिए वचनबद्ध है और धान को कम भाव पर खरीदने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला में अभी तक कोई भी ऐसा मामला सामने नहीं आया है, परंतु जिला प्रशासन पूरी तत्परता से इस पर नजर रखे हुए है। उन्होंने कहा कि किसानों को उनकी फसलों का पूरा मूल्य दिलवाने के लिए सभी खरीद एजेंसियों को सख्ती से नजर रखनी चाहिए। जिला उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा खरीदी गई फसल को उठान के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिले में करीब 11 लाख टन धान की आमद होने की उम्मीद है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App