ननखड़ी एसोसिएशन की नाटियों की धूम

By: Oct 9th, 2018 12:05 am

रामपुर बुशहर—रामपुर कालेज में अध्यनरत ननखड़ी क्षेत्र की एसोसिएशन ने गेट टू गेदर का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में शिमला ग्रामीण विस क्षेत्र के विधायक विक्रमादित्य सिंह बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। साथ ही स्थानीय विधायक नंदलाल भी मौजूद रहे। वहीं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञान मैहता, पंचायत समीति अध्यक्ष राजेंद्र ठाकुर, यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष जसवीर ठाकुर, शहरी कांग्रेस जोन के अध्यक्ष व कांग्रेस प्रवक्ता ध्रुव शर्मा, राहुल सोनी, अंकुर शर्मा मौजूद रहे। सबसे पहले मुख्य अतिथि का जोरदार स्वागत किया गया। ढोल नगाड़ों की थाप पर मुख्य अतिथि का पारम्परिक तरीके से स्वागत किया गया। सबसे पहले नाटी से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज किया गया। जिसमें काजल एंड ग्रुप ने इस नाटी में शिरक्त की। वहीं जनजातीय छात्रावास की छात्राओं ने पहाड़ी गीतों पर खूब डांस किया। जिसके बाद किन्नौरी नाटी की धूम रही। जिसमें बाद साहिल और ओमप्रकाश ने अपनी मधूर आवाज से सभी का मन मोह लिया। वहीं प्रियंकित डांस गु्रप ने वेस्टन डांस से सभी को खूब झुमाया। इसके बाद मनीषा और गु्रप ने सोलो डांस प्रस्तुत किया। जबकि रीतू ने पंजाबी डांस और तमन्ना ने सोलो डांस कर खूब तालियां बटौरी। योगराज, धर्मेश ने सोलो डांस किया। कार्यक्रम के बीच में मुख्य अतिथि ने उपस्थित छात्रों व अन्य को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि एचपीएससीई, द्वारा आयोजित की जा रही 20 20 क्रिकेट प्रतियोगिता युवाओं के लिए बेहतरीन मौका है। मुख्य अतिथि के भाषण के बाद फिर से सभागार रंगारंग कार्यक्रम में डुब गया। छात्रों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर सभी को खूब मनोरंजन किया। कार्यक्रम के अंत में इस कार्यक्रम के विशेष आकर्षक के केंद्र रहे पहाड़ी गायक डिंम्पल ने सभी को नाचने पर मजबूर कर दिया। काफी देर तक सभागार में नाटियों का दौर चलता रहा। इस मौके पर एसोसिएशन के चेयरमेंन मनीष चौहान, अध्यक्ष अखिल मैहता, विकास ठाकुर, राजीव नेगी, हरीश मैहता, सत्तपाल मैहता, चेतराम, जतिन मैहता, सुशील ठाकुर, रीपुदमन, जगदीप शर्मा मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App