नवरात्रि में मीट बेचने पर पीटा दुकानदार

By: Oct 11th, 2018 12:01 am

गुरुग्राम में हिंदू संगठनों ने धमकाए व्यापारी; प्रशासन अलर्ट, पुलिस तैनात

गुरुग्राम -हरियाणा के गुरुग्राम में नवरात्र के दौरान मीट की बिक्री को लेकर दो समुदायों के बीच तकरार बढ़ गई। आरोप है कि नवरात्र के पहले दिन बुधवार को संयुक्त हिंदू संघर्ष समिति के बैनर तले विभिन्न संगठनों ने शहर में जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया और मीट दुकानदारों के साथ मारपीट की। हालांकि, इस दौरान थाना प्रभारी सेक्टर-पांच के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा, लेकिन पूरे समय तक पुलिस मूकदर्शक बनी रही। प्रदर्शन समाप्त होने के बाद सेक्टर-14 थाना पुलिस ने संजय ग्राम में एक दुकानदार के साथ मारपीट के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। उधर, गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही हिन्दू संगठन के लोग सेक्टर-14 थाने के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे हिंदू क्रांति दल के सदस्य राजीव मित्तल के मुताबिक, वह बीते 15 दिन से लगातार मुस्लिम समाज के लोगों से नवरात्र के दौरान मीट की दुकानें बंद रखने की अपील कर रहे हैं। इस संबंध में उपायुक्त और मुख्यमंत्री तक को ज्ञापन दिया गया है। उन्हें आश्वासन भी मिला था कि त्यौहारों पर मीट की बिक्री नहीं होगी, लेकिन प्रशासन ने इसके लिए जमीन पर कोई पहल नहीं की। ऐसे में विभिन्न संगठन के लोगों ने नवरात्र के पहले दिन खुद ही मीट की दुकानें बंद कराने के लिए जुलूस निकाला। इस दौरान कई जगहों पर मीट की दुकानें खुली नजर आईं, जिन्हें धमका कर दुकान बंद करा दी गईं। हरियाणा सरकार ने हिंदुवादी संगठनों की इस हरकत के लिए कड़ी निंदा की है। सरकार ने स्थानीय प्रशासन को इस बारे में उचित कदम उठाने को कहा है।

तीन स्थानों पर हुई मारपीट

हिंदू संगठनों के प्रदर्शन के दौरान तीन स्थानों पर दुकानदारों के साथ मारपीट किए जाने का भी आरोप है। जुलूस शुरू होते ही शीतला कालोनी में मुर्गा काट रहे एक दुकानदार को संगठन के लोगों ने थप्पड़ मार दिया। वहीं, सेक्टर-12 मोड़ पर संगठन के लोगों ने एक बिरयानी की दुकान पर तोड़फोड़ की और तंदूर में पानी डाल दिया। इसी प्रकार संजय ग्राम में संगठन के लोगों ने एक दुकानदार की जमकर पिटाई कर दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App