नवरात्र मेलों में लोगों को कानूनी जानकारी

By: Oct 14th, 2018 12:02 am

पंचकूला—पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एके मित्तल ने कहा कि जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण गरीब परिवारों को निःशुल्क कानूनी जानकारी देने के लिए जागरूकता शिविरों का आयोजन कर रहा है, ताकि गरीब परिवारों का समय रहते सुविधाएं मिल सके। न्यायाधीश ने यह जानकारी नवरात्र मेले के दौरान माता मनसा देवी मंदिर परिसर में लगे हुए जागरूकता शिविर एवं कानूनी प्रकोष्ठ प्रदर्शनी का अवलोकन करने के  दौरान दी। उन्होंने कहा कि लोगों को उनके कानूनी अधिकारों के बारे में जानकारी देने के लिए प्राधिकरण द्वारा विशेषकर अश्विन एवं चैत्र माह में आयोजित मेला के दौरान शिविर आयोजित किए जाते हैं। इसके अलावा हर माह ग्रामीण स्तर  पर भी जागरूकता शिविरों का आयोजन करके लोगों को उनके घर द्वार पर ही कानूनी जानकारी दी जा रहीं हैं। इन शिविर में पैनल अधिवक्त एवं पैरालिगल वालंटियर मेले में आए लोगों को कानूनी अधिकारों से अवगत करवा रहे हैं। उन्होंने बताया कि शिविर में लोगों को एटीएम का उपयोग करते समय सावधानी बरतने  तथा किसी को अपना पासवर्ड न बताने के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है, ताकि कोई व्यक्ति फोन पर झूठी लॉटरी आदि की सूचना देकर ठगी न कर सके। इस प्रकार लीगल अथॉरिटी हर तरह से लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रही है। इस अवसर पर उच्च न्यायालय के संयुक्त रजिस्ट्रार गुरुबक्स, हरियाणा लीगल अथॉरिटी के पुनीश सहित कई पैनल अधिवक्ता एवं पैरालिगल वालंटियर भी मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App