निकोलस रौरिक की मनाई 144वीं वर्षगांठ

By: Oct 10th, 2018 12:05 am

पतलीकूहल—अंतरराष्ट्रीय रौरिक मैमोरियल ट्रस्ट नग्गर में मंगलवार को रौरिक इस्टेट के संस्थापक कलाकार पुरातत्वविद् चिंतक कला धरोहरों के संरक्षण एवं संवर्द्धन के पुरोधा निकोलस रौरिक की 144वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई। रौरिक जयंती समारोह का आरंभ निकोलस रौरिक की समाधि स्थल पर हवन व शांति पूजा के साथ हुआ। जिसमें ट्रस्ट के प्रबंधन वर्ग तथा विदेशी मेहमानों ने लिया। इसके बाद भारत-रूस और बैनर ऑफ  पीस के ध्वज को ग्राम पंचायत नग्गर की प्रधान सुषमा शर्मा वित मंत्रालय भारत सरकार की सलाहकार डा.  रीता सिंह भारतीय क्यूरेटर रषियन क्यूरेटर आदि लोगों ने फहराया। इसके बाद प्रदर्शनी कक्ष में रशियन कलाकार नतालिया जायतसेवा की प्रदर्शनी और सेमीनार हाल में दिल्ली के कलाकार तीर्थांकर की आधुनिक कला पर आधारित प्रदर्शनियों का उद्घाटन डा. रीता सिंह व प्रधान सुशमा शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से किया है। इसके बाद थियेटरीकल स्टेज में हैलेना रौरिक अकादमी के बच्चों तथा अध्यापकों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन सरस्वती वंदना और दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इसके बाद भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की याद में दो मिनट का मौन रखा गया। इस अवसर पर रूस की कवयित्री ओल्गा स्लेपोवा द्वारा लिखी गई। कविता संग्रह आनंद का उजियारा का रशियन से हिंदी अनुवाद का विमोचन किया गया। इसके बाद छह अक्तूबर 2018 को हुई चित्रकला प्रतियोगिता के प्रतिभागी व विजेताओं को पारितोशिक व प्रमाण पत्र दिए गए। इस प्रतियोगिता में जूनियर गु्रप पांच से सात  वर्ष  में तान्या गौर हैलेना रौरिक अकादमी प्रथम, श्रेष्ठा आनंद जॉन वैशले पब्लिक स्कूल सरसेई द्वितीय, आर्य वीर शर्मा तृतीय रहे। जूनियर गुप आठ से 11 वर्ष में प्रिया डीएवी मनाली प्रथम, पूर्वांषी ठाकुर हैलेना रौरिक अकादमी द्वितीय, ज्योति आनंद जॉन वैश्ले पब्लिक स्कूल सरसेई तृतीय स्थान पर रहे। मध्यम गु्रप 12 से 15 वर्ष में विजय सौमिनी ला मांटेसरी स्कूल प्रथम, चंदन धीमान ला मांटेसरी स्कूल द्वितीय, शकलगंज डोलमा ला मांटेसरी स्कूल तृतीया और वरिष्ठ गु्रप 16 से 18 वर्ष में रितिका तोमर ज्वाहर नवोदय विद्यालय बंदरोल प्रथम, नंदिता ठाकुर डीएवी मनाली द्वितीय और अक्षित कटोच ज्वाहर विद्यालय बंदरोल तृतीय रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उर्मिला द्वारा संचालित डांसिग ड्रींज अकादमी पतलीकू हल, गु्रमज पब्लिक स्कूल नग्गर और हैलेना रौरिक अकादमी के बच्चों और अध्यापकों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। आईसीआर मास्को से आए रशियन द्वारा भी रंगारंग संास्कृतिक कार्यक्रम  प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रमों के अंत में भारतीय क्यूरेटर रमेश चंद्रा द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया और कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए सभी कर्मचारियों और आई प्रबुद्ध जनता धन्यवाद किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App