नेपाल और कोस्टा रिका के बीच कई मुद्दों पर हुई द्विपक्षीय वार्ता

By: Oct 3rd, 2018 10:46 am

नेपाल और कोस्टा रिका के बीच कई मुद्दों पर हुई द्विपक्षीय वार्ता

नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली ने कोस्टा रिका गणराज्य के राष्ट्रपति एच. ई. कारलोस अल्वाराडो क्यूसादा से आधिकारिक स्तर की बातचीत की है।नेपाली विदेश मंत्रालय की ओर जारी बयान में बताया गया कि दोनों नेताओं ने कोस्टा करिका के सेन जोस में मंगलवार शाम को नेपाल-कोस्टा रिका संबंधों की स्थिति की समीक्षा की और द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत करने पर चर्चा की। द्विपक्षीय संबंधों को नयी ऊंचाइयों पर लेने जाने के लिए दोनों देशों ने द्विपक्षीय और बहुपक्षीय स्तर पर मिलकर काम करने पर सहमति जताई।दोनों नेताओं ने गरीबी हटाने, सतत विकास, कृषि, महिला सशक्तिकरण, शांति एवं निरस्त्रीकरण, सुशासन, पर्यावरण सुरक्षा और स्वच्छ ऊर्जा के मुद्दे पर चर्चा की। दोनो ने वार्ता में चर्चा के मुद्दों पर अनुपालन के लिए उचित स्तर पर बैठकों को नियमित रूप से आयोजित करने पर भी सहमत व्यक्त की।श्री ओली ने नेपाल की वर्तमान सरकार की बड़ी प्राथमिकताओं और ‘समृद्ध नेपाल, खुशहाल नेपाली’ के दीर्घकालिक लक्ष्यों पर पर जोर दिया। श्री अल्वादो ने कहा कि नेपाल के विकास में कोस्टा रिका का समर्थन लगातार जारी रहेगा।आधिकारिक वार्ता के बाद दोनों नेताओं ने संयुक्त रूप से संवाददाताओं को संबोधित किया।
कोस्टा रिका से 1977 में राजनायिक संबंध स्थापित होने के बाद नेपाली प्रधानमंत्री का यह पहला दौरा है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App