पंचकूला में जागरूकता अभियान

By: Oct 28th, 2018 12:01 am

165 गांवों को नंवबर में मिलेगी योजनाओं की जानकारी

 पंचकूला —सरकार के चार साल पूरे होने पर सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों एवं विकास परियोजनाओं की जानकारी हर व्यक्ति को देने के लिए सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा व्यापक स्तर पर विशेष प्रचार अभियान चलाया गया है।  इस अभियान के तहत जिला के 165 गांवों एवं ढाणियों में गांव स्तर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जो आगामी 25 नवंबर तक चलेंगे। इस संबध में जानकारी देते हुए जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी परमजीत सैणी ने बताया कि उपायुक्त मुकुल कुमार के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे इस प्रचार अभियान की रूप रेखा तैयार करके क्षेत्रीय प्रचार अमले को गांव स्तर पर अपना कार्य शुरू कर दिया है। इस  प्रचार अमले में सरकारी एवं पैनल पर रखी गई सूचीबद्ध भजन पार्टियां के अलावा चलचित्र युनिट प्रतिदिन दो-दो कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को सरकारी नीतियों एवं योजनाओं के बारे में अवगत करवाएगें।  चलचित्र के माध्यम से सरकार के विकास को दर्शाने वाली लघु फिल्म दिखाई जाएगी। इसके अलावा सामाजिक बुराईयों के प्रति समाज को सचेत एंव जागरूक करने वाली बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, बाल विवाह, कन्या भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा, स्वच्छता एवं जल सरंक्षण के साथ-साथ कृषि विभाग द्वारा किसान स्कीमों की जानकारी भी प्रचार अभियान के दौरान दी जाएगी।  श्री सैणी ने बताया कि सरकार ने अपने चार साल के कार्यकाल में आम आदमी विशेषकर गरीब एवं अंत्योदय की लाइन में सबसे पीछे खड़े व्यक्ति को आर्थिक रूप सशक्त एवं मजबूत बनाने के लिए अनेक योजनाएं एवं स्कीमें क्रियांवित की है तथा कई जनहितैषी निर्णय लिए हैं, जिनसे प्रदेश के हर व्यक्ति को उनका सीधा लाभ मिला है और उनके खुशहाली के द्वार खुले हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App