पनूह में एक छात्रा-एक ही शिक्षक

By: Oct 20th, 2018 12:15 am

सुबाथू की राजकीय माध्यमिक पाठशाला का हाल, बच्चों की संख्या बढ़ाने के लिए सरकार के दावे हवा

सुबाथू – सुबाथू का पनूह स्कूल मात्र एक विद्यार्थी के लिए चल रहा है। इस छात्र की पढ़ाई का जिम्मा भी एक शिक्षक को दिया गया है। जानकारी के अनुसार अब शिक्षक की कहीं और तैनाती हो रही है। ऐसे में एक छात्रा पढ़ाई के लिए कहां जाए, अभिभावक भी असमंजस में हैं। हैरत की बात है कि शिक्षा विभाग और सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ाने के दावे किए जा रहे हैं, लेकिन कुछ स्कूल ऐसे हैं, जहां संख्या साल-दर-साल कम हो रही है। इससे विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लाजिमी हैं। यह मामला सुबाथू के साथ लगती शडि़याणा पंचायत के पनूह में बना राजकीय माध्यमिक पाठशाला का है। स्कूल में इस वर्ष केवल एक छात्रा है, जो कि आठवीं कक्षा में पढ़ाई कर रही है। हैरानी की बात तो यह है कि राजकीय माध्यमिक पाठशाला पनूह के पास अपना भवन है, लेकिन एक छात्रा होने के कारण उस भवन का प्रयोग भी नहीं किया जा रहा है। इस एक छात्रा को उसी स्कूल के साथ बने राजकीय प्राथमिक पाठशाला पनूह (कुठालान) के एक कमरे में पढ़ाई करवाई जा रही है। बताया जा रहा है कि पनूह का राजकीय माध्यमिक स्कूल 2009-2010 में खुला था, तब इस स्कूल में छात्र-छात्राओं की संख्या ठीक थी, लेकिन गत कई वर्षों से स्कूल में अध्यापकों की संख्या साल-दर-साल कम होती रही। इसके चलते बच्चों ने अपना भविष्य खतरे में देख इस स्कूल को छोड़ दूसरे स्कूलों में प्रवेश ले लिया। बताया जा रहा है कि वर्ष 2015 में इस स्कूल में 17 बच्चे थे, वही 2016 में 11 बच्चे, 2017 में छह और 2018 में सिर्फ एक बच्चा रह गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस महीने जो शिक्षक उस छात्रा को पढ़ा रहा है, उसे भी प्रोमोट करके किसी दूसरे स्कूल में भेजा जा रहा है। ऐसे में एक बड़ा सवाल शिक्षा विभाग और सरकार पर खड़ा हो रहा है कि अब यह छात्रा कहा जाएगी और इसकी पढ़ाई आगे कैसे बढ़ेगी या फिर से किसी अन्य अध्यापक को इस स्कूल में तैनात किया जाएगा, यह तो आने वाले समय में ही पता लगेगा। उधर, भाग चंद उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा सोलन ने कहा कि इस स्कूल के बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App