पांचवीं तक भी एनसीईआरटी सिलेबस

By: Oct 21st, 2018 12:01 am

शिक्षा बोर्ड के पाठ्यक्रम को प्रदेश सरकार ने दी मंजूरी, अगले साल के लिए तैयारी, छात्रों की एनरोलमेंट बढ़ाने पर फोकस

शिमला – लंबे समय से सरकारी स्कूलों में पांचवीं तक भी एनसीईआरटी सिलेबस की मांग कर रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है। स्कूल शिक्षा बोर्ड ने एनसीईआरटी का सिलेबस तैयार कर राज्य सरकार को भेजा था। राज्य सरकार ने इस सिलेबस को अंतिम मंजूरी दे दी है। वहीं सरकार ने बोर्ड आदेश दिए हैं कि स्कूलों में नए सत्र से किताबें भेजने में देरी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने आदेश दिए हैं कि जल्द किताबों का प्रिंट निकालने के बाद उसे हर जिले में समय रहते पहुंचा दिया जाए। बता दें कि प्रदेश में छठीं से 12वीं कक्षा तक एनसीईआरटी का सिलेबस ही पढ़ाया जा रहा है। ऐसा पहली बार हो रहा है, जब पहली कक्षा से पांचवीं तक के छात्रों को भी वही सिलेबस पढ़ाया जाएगा। कई अभिभावकों की भी यही मांग थी कि स्कूलों में एनसीईआरटी का सिलेबस शुरू किया जाए, ताकि अगर उनके बच्चे बाहरी राज्यों में भी अपनी पढ़ाई करने जाते हैं, तो उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी न हो। हिमाचल में इससे पहले पांचवीं कक्षा तक एससीईआरटी का सिलेबस पढ़ाया जा रहा था। सरकारी स्कूलों में छोटी कक्षाओं के छात्रों को कई अहम चीजें नए रूप में सीखने को मिलेंगी। जानकारी के अनुसार नए सिलेबस को स्कूलों में शुरू करने के लिए विभाग ने भी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। शिक्षा सचिव डा. अरुण शर्मा ने बताया कि उक्त कक्षाओं का एनसीईआरटी का सिलेबस तैयार कर लिया है। अगले सत्र से प्रदेश में पहली से पांचवीं कक्षा तक यह सिलेबस लागू किया जाएगा। इससे पूर्व प्रदेश में उक्त कक्षाओं में एससीईआरटी का सिलेबस ही पढ़ाया जा रहा था, जिसका शिक्षक कई वर्षों से विरोध कर रहे थे। बता दें कि एनसीआरटी के सिलेबस में काफी बदलाव किया गया है, जिसमें छात्रों को अंग्रेजी मीडियम में तो होगा ही, साथ नेशनल लेवल का बदलाव भी सिलेबस में किया है। एनसीआरटी के नए सिलेबस में छात्रों को हर चैप्टर में नई चीजें बताई गई हैं। वहीं सरकार ने भी हर विषय में चैप्टर सिस्टम को पसंद किया है। वहीं स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि छात्रों को अगला चैप्टर तभी पढ़ाया जाए, जब उन्हें पहला चैप्टर याद हो। दूसरी ओर स्कूलों में चेस विषय पढ़ाने के लिए विभाग अलग से शिक्षकों की भर्ती नहीं करेगा। इसके लिए स्कूलों में मौजूदा शिक्षकों को ही प्रशिक्षित किया जाएगा। पीटीआई व शारीरिक शिक्षकों को ही यह जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। हाल ही में विभाग ने 60 शिक्षकों को इसके लिए प्रशिक्षिण भी दिया है। वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि एनसीईआरटी का सिलेबस शुरू होने के बाद सरकारी स्कूलों में छात्रों की एनरोलमेंट बढ़ाने को लेकर भी सुधार हो सकता है।

चेस, म्यूजिक, योग सीखेंगे छात्र

शिक्षा विभाग ने इस दौरान पहली से दसवीं कक्षा तक के लिए चेस, म्यूजिक और योग का सिलेबस भी तैयार कर लिया है। अगले सत्र से इन कक्षाओं में ये नया सिलेबस लागू किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि एससीईआरटी ने उक्त तीनों विषय क ा सिलेबस तैयार किया है। ये तीनों विषय थ्यौरी और प्रैक्टिकल पर आधारित होंगे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App