पांच हजार रिश्वत लेते धरा एसडीओ

By: Oct 6th, 2018 12:01 am

धर्मशाला – जिला कांगड़ा के औद्योगिक क्षेत्र संसारपुर टैरेस में विजिलेंस ने बिजली बोर्ड के एसडीओ को पांच हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धरा है। नॉर्थ रेंज धर्मशाला की टीम ने एक उद्योगपति की शिकायत पर यह कार्रवाई की है। एसपी विजिलेंस नॉर्थ रेंज धर्मशाला एसपी आईपीएस अरुल कुमार ने बताया कि संसारपुर टैरेस में उद्योग लगा रहे एक उद्योगपति ने शिकायत की थी कि उनके उद्योग में लगे मीटर का लोड कम करने की एवज में वहां कार्यरत एसडीओ पांच हजार की रिश्वत मांग रहा है। उनकी शिकायत पर डीएसपी विजिलेंस रणधीर सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जिसमें इंस्पेक्टर देश राज, इंस्पेक्टर ललित मंहत, इंस्पेक्टर चमन, सब-इंस्पेक्टर प्रताप सिंह और अन्य मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि एसडीओ बिजली बोर्ड के सब-डिवीजन संसारपुर टैरेस में कार्यरत है। विजिलेंस की टीम ने शिकायत के आधार पर एसडीओ को रंगे हाथों पकड़ने के लिए जाल बुना। पुलिस ने पैनी नजर रखते हुए शुक्रवार को आरोपी एसडीओ को पांच हजार की रिश्वत लेते पकड़ लिया। आरोपी एसडीओ को भ्रष्टाचार निरोधक एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफतार में ले लिया है। उन्होंने कहा कि आरोपी को न्यायधीश के समक्ष पेश किया जाएगा, मामले की जांच जारी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App