पांवटा साहिब में शूटिंग की प्रैक्टिस कर रहे उत्तर भारत के निशानेबाज

By: Oct 28th, 2018 2:55 pm

पांवटा साहिब – खेल इंडिया ट्रस्ट द्वारा संचालित खेल इंडिया शूटिंग ट्रेनिंग अकादमी की पांवटा साहिब ब्रांच मे छह दिवसीय निशानेबाजी का विशेष प्रशिक्षण शिविर का शुरू हुआ है। खेल इंडिया ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुख्य प्रशिक्षक भगत सिंह तोमर ने बताया की इस प्रशिक्षण शिविर मे तीन राज्यों उत्तर प्रदेश, उतराखंड और हिमाचल प्रदेश की तीन शूटिंग ट्रेनिंग अकादमियों के चयनित निशानेबाज खिलाड़ी भाग ले रहे है। ये सभी अकादमी खेल इंडिया ट्रस्ट द्वारा संचालित है। पांवटा से विशेष शूटिंग ट्रेनिंग लेकर ये सभी खिलाडी पहली नवंबर तक देहरादून मे चल रही 38वीं नार्थ इंडिया शूटिंग चैंपियनशिप मे भाग लेंगे। प्रतिभागी निशानेबाजों मे 12 वर्षीय विवेक तोमर सहित हर्षदीप सिहं, आकाश कुमार, युवराज, अभिनव तोमर, अर्पित, उज्जवल चौहान, आदित्य सिहं, सुमीत राणा आदि शामिल है। पांवटा साहिब मे शूटिंग ट्रेनिंग अकादमी के कोच बलकार सिंह ने बताया की खेल इंडिया शूटिंग ट्रेनिंग अकादमी की तीनो राज्यों की ब्रांचो मे लगभग सैकड़ो खिलाडी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है जो राष्ट्रीय, अन्तराष्ट्रीय स्तर पर अपने राज्य एंव देश नाम रोशन कर रहे है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App