पीईटी ने छात्राओं से की छेड़छाड़

By: Oct 10th, 2018 12:20 am

सिरमौर में गुरु-शिष्या का रिश्ता तार-तार, आधा दर्जन छात्राओं ने जडे़ आरोप

नाहन —जिला सिरमौर में गुरु शिष्य की परंपरा एक बार फिर से तार-तार हुई है।  मामला भले ही करीब एक माह पुराना हो परंतु जिला सिरमौर पुलिस के नाहन स्थित महिला थाने में यह मामला अब पहुंचा है। पच्छाद क्षेत्र के राजकीय उच्च पाठशाला  के एक शारीरिक शिक्षक पर उसी स्कूल की छात्राओं ने गत माह संपन्न हुए छात्राओं की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान छेड़खानी के आरोप लगाए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने भी करीब आधा दर्जन छात्राओं की शिकायत पर महिला पुलिस थाना नाहन में मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक जब प्रतियोगिता समाप्त हुई तो  शारीरिक शिक्षक ने एक छात्रा को  अपनी मोटरसाइकिल पर बिठाया तथा नाहन मार्ग पर उसके साथ अश्लील हरकतें की। छात्रा ने कहा है कि शिक्षक ने उसे डराया-धमकाया तथा इस बात का खुलासा किसी से न करने की भी धमकी दी। घटना उस दिन की है ,जब पूरा देश शिक्षक के सम्मान में शिक्षक दिवस मना रहा था। प्रतियोगिता से भाग लेकर डरी सहमी लड़की घर पहुंची तथा इस बात का खुलासा उसने  स्कूल की विज्ञान अध्यापिका से किया। छात्रा के मुताबिक उक्त शिक्षक नियमित रूप से उसके साथ अश्लील हरकतें करता था। जैसे ही पीडि़त छात्रा ने संबंधित शिक्षक की अश्लील हरकतों का खुलासा किया तो अन्य छात्राएं भी खुलकर सामने आ गई। करीब आधा दर्जन छात्राओं ने स्कूल के शारीरिक शिक्षक की इन हरकतों के बारे में महिला शिक्षक को जानकारी दी, जिसके बाद यह मामला स्कूल की एसएमसी की बैठक में पहुंच गया। जैसे ही शिक्षक द्वारा छात्राओं के साथ छेड़खानी का खुलासा हुआ तो  अभिभावक गुस्से से लाल पीले हो गए। इस मामले में सात छात्राओं के साथ उनके परिजन पहले पुलिस थाना सराहां पहुंचे। यही नहीं छात्राओं ने नैनाटिक्कर के शारीरिक शिक्षक पर भी गंभीर आरोप जड़े हैं। पुलिस अधीक्षक  रोहित मालपानी ने बताया कि   पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जिला सहायक शारीरिक शिक्षा अधिकारी मीना बाम ने बताया कि संबंधित स्कूलों से महिला शिक्षक की ड्यूटी छात्राओं के साथ लगाई जानी आवश्यक है।   छानबीन की जाएगी कि आखिरकार छात्राएं बिना महिला शिक्षक के कैसे शारीरिक शिक्षक के साथ गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App