पेरू के पूर्व राष्ट्रपति का क्षमादान वापस लिया गया, जेल भेजे गए

By: Oct 4th, 2018 10:51 am
पेरू के पूर्व राष्ट्रपति का क्षमादान वापस लिया गया, जेल भेजे गए

पेरू के पूर्व राष्ट्रपति अल्बर्टाे फ्यूूजीमोराे को मानवीय आधार पर दिया गया क्षमादान उच्चतम न्यायालय ने वापिस ले लिया है और उन्हेें जेल भेज दिया गया है।उन्हें पिछले वर्ष दिसंबर में मानवीय आधार पर क्षमादान दिया गया था पूर्व राष्ट्रपति पेड्रो पाबलों के इस फैैसले की जमकर निंदा की गई थी कि उन्होंने भ्रष्टाचार के अारोपों के चलते खुद को महाभियाेग से बचाने के लिए यह साैदा किया था।समाचार पत्र द गार्डियन के मुताबिक मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और अन्य संगठनों ने उच्चतम न्यायालय के इस फैैसले का स्वागत किया है लेकिन उनके समर्थक तथा राजनीतिक रूप से कद्दावर उनकी बेटी काइको ने इस निर्णय की जोरदार निंदा की है।
श्री फ्यूजीमारो की तारीफ राजनीतिक हलकों में इस बात के लिए की जाती है कि उन्होंने 1990 के दशक में माओवादी विद्रोहियों के साथ कोई नरमी नहीं बरती थी और इस विद्रोह को समाप्त कर दिया था। लेेकिन उनके आलोचकोेेें का कहना है कि वह एक निर्दयी तानाशाह थे जिन्होंने हजारों निर्दाेष किसानों पर गोलियां चलाने के आदेश दिए थे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App