पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सुमित की मौत से उठा पर्दा

By: Oct 31st, 2018 12:07 am

ऊना—ऊना थाना के तहत रायपुर सहोड़ा के युवक की मौत हैंगिंग से हुई है। साथ ही सुमित के शव पर कोई बाहरी या आंतरिक चोट नहीं पाई गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्टर में इसका खुलासा हुआ है। वहीं, विसरा रिपोर्ट में भी जहर के भी कोई अंश नहीं पाए गए हैं। वहीं, अभी भी पुलिस की छानबीन खत्म नहीं हो पाई है। अब पुलिस इस मामले में कई लोगों के पोलीग्राफ टेस्ट करवाएगी। मृतक सुमित के परिजनों द्वारा जिन लोगों के नाम पुलिस के पास दिए गए हैं उन्हीं लोगों के ही पोलीग्राफ टेस्ट होंगे। इसके अलावा पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। सुमित के शव का पोस्टमार्टम टीएमसी में करवाया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सुमित की मौत का कारण फंदा लगाना ही माना गया है। वहीं, पुलिस द्वारा इस मामले में पुलिस द्वारा अब तक करीब दो सौ लोगों से भी पूछताछ की गई है। कई बार स्पॉट विजिट किए गए। सीन क्रिएट किए गए, लेकिन पुलिस को उसके बाद भी कुछ हाथ नहीं लग पाया। वहीं, इसके अलावा फारेसिंक टीम ने भी स्पाट विजिट किया है उसकी रिपोर्ट अभी नहीं आई है। इसके चलते पुलिस जांच में जुटी हुई है। एक तरह से पुलिस के लिए भी यह मसला पहेली ही बनकर रह गया था, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सुमित की मौत के कारणों का भी चल गया है। उल्लेखनीय है कि सुमित 24 सितंबर को लापता होने से पहले अपने ननिहाल धंधुला (बंगाणा) रहा। परिजनों के अनुसार सुमित बहुत परेशान थे व उसका स्वास्थ्य ठीक नहीं था। वहीं, सुमित का पीजीआई से भी उपचार चला हुआ था। कॉल डिटेल भी खंगाली गई। सुमित के लापता होने पर उसके भाई निखिल ने पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज करवाई थी। इसके चलते मामला दर्ज किया गया था। लेकिन 18 दिन बाद 12 अक्तूबर को सुमित की लाश कोटलांखुर्द में पेड़ से लटकी हुई मिली। पुलिस द्वारा मामले को लेकर छानबीन जारी है। वहीं, सुमित के मामा ने पुलिस द्वारा दर्शाए गए बयानों पर आपत्ति भी जताई है। बहरहाल, पुलिस जांच अभी तक पूरी नहीं हुई है। उधर, इस बारे में पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार हैगिंग सुमित की मौत का कारण है। वहीं, पुलिस अब इस मामले से संबधित कई लोगों के पोलीग्राफ टेस्ट भी करवाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App