पोस्टर मेकिंग में जसकरण अव्वल

By: Oct 8th, 2018 12:01 am

हंसराज महिला कालेज जालंधर में सिक्योरिटी अवेयरनेस-डे 

जालंधर —हंसराज महिला महाविद्यालय जालंधर के कम्प्यूटर क्लब द्वारा सिक्योरिटी अवेयरनेस-डे कालेज प्राचार्या डा. अजय सरीन के दिशा-निर्देशों में आयोजित किया गया। इस अवसर पर ई-मेल फिशिंग, सोशल नेटवर्किंग डेंजर, सिक्योर ई-ट्रांजेक्शन व लॉगआउट योअर लॉग-इन जैसे विषयों पर पोस्टर मेकिंग व स्लोगल लेखन पर प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में कुल 37 छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के दौरान जज की भूमिका शमा शर्मा, गुल्लागांग व रविंद्र जिंदल ने निभाई। पोस्टर मेकिंग में जसकरण (पीजीडीसीए सेमेस्टर-1), मेघा (एमएससी कम्प्यूटर साइंस सेमेस्टर-3) व तब्बुसुम (बीएससी इकॉनोमिक्स सेमेस्टर-5) विजेता रहे। स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में भव्या (बीएससी कम्प्यूटर साइंस सेमेस्टर-3, हरविंदरजीत कौर (बीएससी इकॉनोमिक्स सेमेस्टर-1) व आंचल (बीएससी इकॉनोमिक्स सेमेस्टर-5)  विजेता रहे। प्राचार्या डा. अजय सरीन ने छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए कहा कि तकनीक का सही इस्तेमाल करने के साथ हमें सिक्योरिटी का भी ध्यान रखना चाहिए। इस अवसर पर कम्प्यूटर साइंस व आईटी विभागाध्यक्ष डा. संगीता अरोड़ा व विभाग के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App