प्री-नर्सरी में एक दिन में 2500 ने लिया दाखिला

By: Oct 3rd, 2018 12:01 am

शिमला – प्रदेश के सरकारी स्कूलों में प्री-नर्सरी कक्षाएं शुरू होने के बाद अभिभावकों में भी खुशी की लहर है। एक दिन में पूरे हिमाचल से लगभग 2500 छात्रों ने सरकारी स्कूलों में दाखिला लिया है। एसएसए के पास पहुंचा यह आंकड़ा पहली अक्तूबर का है। यानी की प्री-नर्सरी दाखिले के पहले दिन ही 2500 अभिभावकों ने स्कूलों में अपने नौनिहालों को दाखिला करवाया। बताया जा रहा है कि यह आंकड़ा 10 अक्तूबर तक कई गुना ज्यादा बढ़ेगा। खास बात यह है कि जिस स्कूल में सबसे ज्यादा छात्र प्री-नर्सरी में दाखिला लेंगे, सरकार की ओर से उस स्कूल प्रबंधन को सम्मानित भी किया जाएगा। बता दें कि राज्य सरकार ने सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने स्कूलों में प्री-नर्सरी कक्षाओं में छात्रों की इनरोलमेंट बढ़ाएं। एसएसए  का दावा है कि अगर 3391 स्कूलों में प्री-नर्सरी कक्षाएं सफल रूप से चल जाती हैं तो बाकी स्कूलों में भी नर्सरी कक्षाएं शुरू की जाएंगी। उल्लेखनीय है कि  सरकारी स्कूलों में प्री-नर्सरी कक्षाओं को लेकर दाखिले का दौर शुरू हो चुका है। हैरानी की बात है कि अभी तक राज्य सरकार ने प्री-नर्सरी को लांच नहीं किया है। 10 अक्तूबर के बाद ही इस योजना को लांच किया जा सकता है। बताया जा रहा कि प्री-नर्सरी लांच होने के बाद ही स्कूलों में कक्षाएं बैठाई जाएंगी। जानकारी के अनुसार एसएसए ने प्री-नर्सरी में पढ़ने वाले नौनिहालों के लिए सिलेबस भी तैयार कर लिया है। यह सिलेबस उन स्कूलों तक पहुंचा दिया गया है, जहां पर प्री-नर्सरी  कक्षाएं पहले चरण में शुरू होनी हैं। बता दें इससे पहले प्राइमरी स्कूलों में पांच साल की उम्र पूरी करने के बाद ही नौनिहालों को दाखिला मिलता था। ऐसे में जो अभिभावक निजी स्कूलों में अपने नौनिहालों को भेजने में असमर्थ रहते थे, उन्हें अपने बच्चों के दाखिले के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता था। प्रदेश भर के विभिन्न स्कूलों में प्री-नर्सरी  कक्षाओं में दाखिला लेने के लिए 10 अक्तूबर तक एसएसए ने आवेदन मांगे हैं।

सत्र के बीच में ही होंगी कक्षाएं

प्री-नर्सरी कक्षाआें में सबसे महत्त्वपूर्ण यह है कि स्कूलों में बीच सत्र से ही कक्षाएं होनी शुरू हो जाएंगी। वहीं, प्री-नर्सरी  में जो नौनिहाल बेहतर प्रदर्शन करेगा, उसे नर्सरी की अगली कक्षा में बिठाया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App