फिर चालूहोगी बंद चीनी मिलें

By: Oct 23rd, 2018 12:02 am

पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत बादल की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया निर्णय

चंडीगढ़ – पंजाब के सहकारिता मंत्री सुखजिंद्र सिंह रंधावा ने कहा है कि राज्य में बंद पड़ी चीनी मिलों को फिर चलाया जाएगा तथा चीनी मिलों के आधुनिकीकरण पर बल दिया जाएगा। इस आशय का निर्णय वित्त मंत्री मनप्रीत बादल की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की सब कमेटी की बैठक में लिया गया। श्री रंधावा ने कहा कि घाटे में जा रही सहकारी चीनी मिलों को गन्नों की उपलब्धता के अनुसार चीनी के अलावा इथेनॉल, बिजली, शराब आदि का उत्पादन करने के परिसरों में तब्दील किया जाएगा।  उन्होंने कहा कि  मौजूदा नीतियों और परिस्थितियों के मद्देनजर सहकारी चीनी मिलों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। घाटे में चल रही सहकारी चीनी मिलों की वित्तीय हालत में सुधार करने के लिए इनके आधुनिकीकरण, डिस्टिलरी स्थापित करके इथेनॉल का उत्पादन और कोजेनरेशन प्लांट लगाने की योजनाओं को मंजूर किया गया है। श्री रंधावा ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत गुरदासपुर में 5000 टीसीडी की क्षमता वाले  अत्याधुनिक शूगर प्लांट और 100 केएलपीडी की क्षमता की डिस्टिलरी स्थापित की जाएगी, जिसमें चीनी के उत्पादन के अलावा इथेनॉल और बिजली का उत्पादन भी किया जाएगा। बटाला में आधुनिक शूगर प्लांट स्थापित करके चीनी के अलावा बिजली का उत्पादन भी किया जाएगा। अजनाला और मोरिंडा सहकारी चीनी मिलों के आधुनिकीकरण का भी प्रस्ताव है। उनके अनुसार राज्य में बंद पड़ी तरनतारन, जीरा और पटियाला सहकारी चीनी मिलों को निजी क्षेत्र के सहयोग से फिर चालू करने के लिए प्रयास करने का भी फैसला लिया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App