बंगलादेश में और अधिक निवेश करेगा संयुक्त अरब अमीरात

By: Oct 1st, 2018 10:26 am

बंगलादेश में और अधिक निवेश करेगा संयुक्त अरब अमीरात

संयुक्त अरब अमीरात के विदेश मंत्री डॉ अनवर मोहम्मद गर्गश ने बंगलादेश में संभावित आर्थिक अवसरों को उजागर करते हुए और अधिक निवेश करने की इच्छा व्यक्त की है। बंगलादेश के विदेश मंत्रालय ने एक वक्तव्य जारी कर इस बात की जानकारी दी।
अमेरिका के न्यूयाॅर्क में चल रहे संयुक्त राष्ट्र महासभा के 73वें सत्र से इतर बंगलादेश के विदेश मंत्री मोहम्मद शाहरायर आलम ने संयुक्त अरब अमीरात के विदेश मंत्री डॉ अनवर मोहम्मद गर्गश से मुलाकात कर उनके इस प्रस्ताव का स्वागत किया और कहा कि वह निवेश के लिए बेहतर माहौल उपलब्ध करायेंगे। डॉ गर्गश ने संयुक्त अरब अमीरात की कंपनियों के लिए एक विशेष आर्थिक क्षेत्र स्थापित करने के लिए जमीन हासिल करने में बंगलादेश सरकार के सहयोग की मांग की। श्री आलम ने डॉ गर्गश को बताया कि नवगठित बंगलादेश निवेश विकास प्राधिकरण (बीआईडीए) संयुक्त अरब अमीरात की कंपनियों को सभी आवश्यक सेवाएं प्रदान कर सकता है जिसकी उन्हें बंगलादेश में अपने निवेश और व्यापार का विस्तार करने की जरुरत है।श्री आलम ने बड़ी संख्या में प्रवासी बंगलादेशी श्रमिकों को रोजगार के अवसर देने के लिए संयुक्त अरब अमीरात की सरकार का शुक्रिया अदा करते हुए निर्माण क्षेत्र में डॉक्टरों, इंजीनियरों, आर्किटेक्ट्स और तकनीकी व्यक्तियों सहित अन्य पेशेवर लोगों के लिए नौकरी बाजार खोलने का अनुरोध किया। डा गर्गश ने आने वाले दिनों में दाेनों देशों के बीच व्यापार के और अधिक बढ़ने की उम्मीद जताई।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App