बरसात में टूटी सड़कों को जल्द करें ठीक

By: Oct 21st, 2018 12:10 am

सोलन —सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता व सहकारिता मंत्री डा. राजीव सहजल ने जिला के सभी अधिकारियों से आग्रह किया है कि वे विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभ लोगों तक समय पर पहुंचाएं व योजनाओं का समूचित प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें। डा. सहजल शनिवार को जिला योजना विकास एवं 20 सूत्री कार्यक्रम समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। डा. सहजल ने कहा कि योजनाओं के कार्यान्वयन में समयबद्धता एवं पारदर्शिता आवश्यक है। पारदर्शिता के साथ लोगों तक पहुंचाएं जाने वाले लाभ गुणवत्ता की कसौटी पर भी खरे उतरते हैं। उन्हांेने कहा कि प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को लक्षित वर्गों तक अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सहयोग से पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने आशा जताई कि जिला के सभी अधिकारी व कर्मचारी प्रदेश सरकार की विकासपरक एवं कल्याणकारी योजनाओं का सफल कार्यान्वयन सुनिश्चित बनाएंगे। उन्होंने कहा कि समीक्षा बैठक वास्तविक कार्य एवं गुण-दोष के आधार पर आयोजित की जानी चाहिए। डा. सहजल ने अधिकारियों से आग्रह किया कि वे योजना कार्यान्वयन में व्यवहारिकता अपनाएं। उन्होंने कहा कि 20 सूत्री कार्यक्रम के माध्यम से अनेक योजनाएं लोगों तक पहुंचती हैं। उन्होंने विभिन्न उचित मूल्य की दुकानों में पीओएस मशीनों में कनेक्टिविटी के संबंध में बीएसएनएल से मामला उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान रखें और भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त सड़कों की शीघ्र मरम्मत करें। सोलन के विधायक कर्नल धनीराम शांडिल ने आग्रह किया कि जिला में महिला स्वयं सहायता समूहों को ग्राम स्तर पर विपणन की सुविधा प्रदान की जाए। उन्होंने भूमिहीन व्यक्तियों को आवास निर्माण के लिए शीघ्र भूमि आबंटित करने की मांग भी की। बैठक में विभिन्न विभागों की 20 सूत्री कार्यक्रम संबंधित योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई और अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश जारी किए गए। बैठक में कार्यक्रम से संबंधित बजट का अनुमोदन भी किया गया। वित्त वर्ष 2018-19 में इन योजनाओं पर कुल 327.52 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं। समिति के गैर सरकारी सदस्यों ने बैठक में बहुमूल्य सुझाव दिए। उपायुक्त सोलन विनोद कुमार ने सभी का स्वागत किया व विभिन्न योजनाआंे की विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने विश्वास दिलाया कि प्रदेश सरकार एवं समिति के निर्देशानुसार विभिन्न कार्यों को समय पर पूरा किया जाएगा। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी विवेक चंदेल बैठक की कार्रवाई का संचालन किया। बैठक में नालागढ़ के पूर्व विधायक एवं जिला भाजपा अध्यक्ष केएल ठाकुर, बघाट बैंक के अध्यक्ष पवन गुप्ता, भाजपा प्रदेश सचिव रतन सिंह पाल, भाजपा नेता डा. राजेश कश्यप, समिति के गैर सरकारी सदस्य व विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App