बर्फबारी में पीडब्ल्यूडी के 94 करोड़ दफन

By: Oct 27th, 2018 12:05 am

केलांग—लाहुल-स्पीति में गत सितंबर माह में हुई बर्फबारी ने 94 करोड़ रुपए का झटका सरकार को दिया है। लाहुल-स्पीति प्रशासन ने हाल ही में नुकसान की रिपोर्ट प्रदेश सरकार को सौंपी है। रिपोर्ट में साफ कहा गया है कि लाहुल-स्पीति में सबसे जयादा नुकसान बागबानों को हुआ है। लाहुल में सेब के बागीचे जहां बर्फबारी के कारण पूरी तरह तबाह हो गए हैं, वहीं बागबानों को भी इससे लाखों रुपयों का नुकसान हुआ है। इसके अलावा आईपीएच विभाग, कृषि विभाग, विद्युत बोर्ड सहित पीडब्ल्यूडी को करोड़ोें का नुकसान हुआ है। बात यहां पीडब्ल्यूडी की करें तो बर्फबारी के कारण पीडब्ल्यूडी को 47 करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बर्फबारी के कारण क्षेत्र के दर्जन भर सड़कें ऐसी हैं, जो पूरी तरह तबहा हो चुकि हैं। उनका कहना है कि इन सड़कों को अब नए सिरे से बनाना पड़ेगा। ऐसे में विभाग को करीब 47 करोड़ रुपए का नुकसान बर्फबारी के कारण उठाना पड़ा है। जबकि विद्युत बोर्ड का भी नुकसान करोड़ों में बताया जा रहा है। प्रशासन द्वारा सरकार को सौंपी गई रिपोर्ट में पूरे जिला का 94 करोड़ रुपए नुकसान होने की बाद कही गई है। ऐसे में तीन दिन की बर्फबारी ने जहां लाहुल-स्पीति का जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया था, वहीं हजारांे सैलानियों को घाटी के विभिन्न क्षेत्रों में फंसा दिया था। उधर, उपायुक्त लाहुल-स्पीति अश्वनी कुमार चौधरी ने बतया कि प्रशासन ने नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट तैयार कर ली है। घाटी में बागबानी विभाग व पीडब्ल्यूडी को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि लाहुल-स्पीति के सरकारी राशन के डिपुआंे में अब सभी को अगले छह माह तक सस्ता राशन बीपीएल की तर्ज पर उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने बताया की पीडब्ल्यूडी को कहा गया है कि टूटी सड़कों को जल्द से जल्द नए सिरे से बनाने का कार्य शुरू किया जाए, ताकि घाटी के ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App