बलवंत ठाकुर चुने भूमि विकास बैंक के निदेशक

By: Oct 5th, 2018 12:10 am

सरकाघाट —जिला के छह विकास खंडों जोगिंद्रनगर, सुंदरनगर, गोपालपुर और धर्मपुर, नाचन, द्रंग विकास खंडों से प्रदेश भूमि विकास बैंक के निदेशक पद के लिए स्थानीय बचत भवन में चुनाव हुए। चुनाव में तिकोनिया मुकाबले में सुंदरनगर के मनोज कुमार धीमान, वहीं भाजपा समर्थन से खड़े उम्मीदवार बसंत सिंह और सरकाघाट के कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार बलवंत सिंह ठाकुर के बीच मुकाबला हुआ। लेकिन न तो भाजपा के समर्थन से खड़े उम्मीदवार को मतदाताओं का समर्थन मिल पाया और न ही मनोज कुमार धीमान को। हालांकि गत दो दिन से चुनावी हलचल तेज रफ्तार से चल रही थी, लेकिन बलवंत सिंह ठाकुर को सरकाघाट और धर्मपुर से एकमात्र उम्मीदवार होने के साथ-साथ मिलनसार व्यवहार से भी स्थानीय लोगों की वह पसंद रहे। े बलवंत सिंह ठाकुर को कुल पड़े 781 मतों के मुकाबले में 552 मत प्राप्त किए। भाजपा समर्थित उम्मीदवार बसंत सिंह को 109 और मनोज धीमान को 121 मत पड़े। बलवंत सिंह ठाकुर की जीत पर स्थानीय लोगों ने बाजार के जुलूस निकालकर अपनी खुशी का इजहार किया। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के राज्य कार्यकारिणी के सदस्य डा. जेके आजाद भी उपस्थित रहे। बलवंत सिंह ठाकुर को बधाई दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App