बाइक के साथ हेल्मेट फ्री

By: Oct 21st, 2018 12:07 am

दौलतपुर चौक —नगर पंचायत दौलतपुर के बाजार में तलवाड़ा रोड़ पर शनिवार विश्व की नंबर वन दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी का फेस्टिवल काउंटर विधिवत पूजा-अर्चना के वाद खोला गया। इसमें आकर्षक रंगों एवम नए डिजाइन के बाइक उपलब्ध हैं। इस अवसर पर भोगल हीरो बाइक्स सेंटर के मालिक मनजीत भोगल ने हीरो कंपनी की नई बाइक एक्स्ट्रीम 200 आर को लांच करते हुए इसकी खूबियां बताईं। उन्होंने बताया कि इस बाइक में मोनो शॉक रियल सस्पेंशन, हैवी ड्यूटी फ्रंट सस्पेंशन के साथ साथ डबल डिस्क एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम उपलब्ध है। इसके अलावा पांच साल तक या 70000 किलोमीटर की वारंटी भी उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि सुरक्षा मानकों को देखते हुए बाइक की खरीद पर एक हेल्मेट मुफ्त दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि एक्स्ट्रीम 200 आर इलावा ग्लेमर 125 सीसी, सुपर स्प्लेंडर 125 सीसी, स्प्लेंडर प्लस, पैशन प्रो 110 सीसी, पैशन एक्स प्रो 110 सीसी, स्प्लेंडर प्लस 100 सीसी, एचएफ डीलक्स 100 सीसी के अतिरिक्त हीरो स्कूटी सेक्शन में हीरो प्लेजर, डुएट, मेस्ट्रो एज मॉडल उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि दौलतपुर चौक बाजार में यह पहला सेंटर है जिसे इस क्षेत्र की जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए खोला गया है। इससे 15-20 गांवों के लोगों को घर द्वार पर सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर नरेंद्र ठाकुर, सतीश पपू , सर्वजीत राणा, रितेश शर्मा, पंकज, अभिषेक शारदा, शिवा, विजय, विनय, रमन इत्यादि उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App