बिलासपुर में शारदोत्सव आज से 

By: Oct 10th, 2018 12:05 am

बिलासपुर—तेलंगाना मंे चुनाव प्रभारी नियुक्त होने के चलते अपने व्यस्ततम शेड्यूल के बावजूद केंंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगतप्रकाश नड्डा दुर्गा पूजा करने के लिए बिलासपुर पहुंचेंगे। दुर्गा पूजा समिति के तत्त्वावधान में बुधवार से बाबा नाहर सिंह मंदिर धौलरा में शारदोत्सव-2018 का शुभारंभ हो रहा है, जिसमंे पूरे नवरात्र यानी दस दिनों तक माहौल भक्तिमय होगा। वहीं, धार्मिक व देशभक्ति पर आधारित कई तरह की प्रतियोगिताओं में बच्चों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का मौका भी मिलेगा। दुर्गा पूजा उत्सव समिति ने शारदोत्सव के सफल आयोजन को तैयारियां मकम्मल कर ली हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा की धर्मपत्नी डा. मल्लिका नड्डा की पहल पर दुर्गा पूजा समिति के तत्त्वावधान में बिलासपुर में पिछले कई वर्षों से अश्विन नवरात्र के दौरान शारदोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। शारदोत्सव बुधवार से शुरू होने जा रहा है। इसके लिए सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। धार्मिक कार्यक्रम के लिए मल्लिका नड्डा भी बिलासपुर पहंुच गई हैं। बाहरी राज्यों से आमंत्रित कलाकारों व मूर्तिकारों द्वारा धौलरा स्थित बाबा नाहर सिंह मंदिर के प्रांगण में मां के विभिन्न स्वरूपों की भव्य मूर्तियां बनाई गई हैं। दस अक्तूबर को सुबह भूमि पूजन के साथ ही कलश यात्रा निकाली जाएगी। उसके बाद हर रोज सुबह व शाम के समय पूजा, भोग व आरती का आयोजन किया जाएगा। धार्मिक कार्यक्रम के अंतिम दिन 19 अक्तूबर को दोपहर बाद चार बजे मूर्ति विसर्जन के लिए शोभा यात्रा निकाली जाएगी। शाम के समय गोविंद सागर में विधिवत रूप से मूर्ति विसर्जन किया जाएगा। दुर्गा पूजा उत्सव समिति के प्रवक्ता एवं जेपी नड्डा के मीडिया प्रभारी स्वदेश ठाकुर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान कई प्रतियोगिताएं व अन्य कार्यक्रम भी होंगे। उन्होंने बताया कि दस अक्तूबर को सुबह 11 बजे रंगोली स्पर्धा तथा शाम को गायत्री परिवार द्वारा दीप यज्ञ का आयोजन होगा। 11 को गायत्री हवन व वेशभूषा प्रतियोगिता, 12 को मेहंदी रचाओं व एकल गायन स्पर्धा, 13 को चित्रकला प्रतियोगिता, नशा मुक्ति पर आधारित लघु नाटिका व वाद्य यंत्र प्रदर्शन होगा। इसी प्रकार 14 अक्तूबर को नटराज कला सांस्कृतिक मंच प्रस्तुतियां देगा। 15 को योग स्पर्धा, सामूहिक धार्मिक लोकनृत्य प्रतियोगिता (छठी से आठवीं कक्षा के बच्चों के लिए) व महिला मंडलों द्वारा भजन, 16 को सामूहिक धार्मिक लोकनृत्य प्रतियोगिता (नौवीं से जमा दो कक्षा के बच्चों के लिए), 17 को भजन संध्या व जगराता तथा 18 अक्तूबर को उत्तर क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र पटियाला के कलाकार रंगारंग प्रस्तुतियों से समां बांधेंगे। उन्होंने बताया कि हर बार की इस बार भी अश्विन नवरात्र में शारदोत्सव की धूम मचेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App