बैंकिंग सुविधा से दूर खाबू पंचायत

By: Oct 22nd, 2018 12:05 am

पटड़ीघाट —सरकाघाट व बल्ह विधानसभा क्षेत्र की सीमा पर बसा दूसरा खाबू पंचायत का प्रमुख व्यापरिक कस्बा व करीब एक दर्जन गांवों की 15000 जनता आजादी के 70 साल बाद भी बैंकिंग सुविधा से महरूम है। यहां की जनता की मांग कि दुगार्पुर (थिनागलू) शाखा डाकघर का दर्जा बढ़ाकर उपडाकघर खोलने पर न विभाग और न सरकार इसके प्रति गंभीर नजर आ रहे हंै। यह मांग कई बार सांसद व सरकार के समक्ष उठाई जा चुकी है। वहीं,  बीडीसी सदस्य व समाज सेवी चेतराम ठाकुर भी इस मुद्दे को केंद्र सरकार, डाक विभाग  व सांसद को भी पत्र लिख कर कई बार अवगत करा चुके हैं। वहीं, दूसरी ओर ग्राम पंचायत दूसरा खाबू की प्रधान नीलम शर्मा, उप प्रधान तामेश्वर, टिकर की प्रधान सुनीता देवी, खाहन पंचायत के प्रधान राज कुमार , कोठी गहरी के प्रधान चेत राम का कहना है कि पंचायतों के माध्यम से उपडाकघर खोलने के प्रस्ताव पहले ही विभाग व सरकार को भेजे जा चुके है। दुगार्पुर व इसके साथ लगते आधा दर्जन  गांव की करीब 15000 जनता को 20 से 25 किलोमीटर का सफर करके बैंकिंग सुविधाओं का लाभ उठाने जाना पड़ता है साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन विकलांगता पेंशन लेने वालों को भी भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। जनता की मांग के वाद भी डाक विभाग उपडाकघर खोलने के प्रति गंभीर नहीं है व काफी अरसे से उपडाकघर खोलने को आना कानी कर रहा है। जनता ने सरकार को चेतावनी दी है कि उनकी यह मांग जल्द पूरी नहीं की जाती, तो इसका खामियाजा सरकार को 2019 के लोकसभा चुनावों में भुगतना पड़ेगा साथ ही साथ जनता का ये कहना है कि अगर जल्द ये मांग नहीं होती, तो उन्हें मजबूरन सड़कों पर उतर कर आंदोलन करना पड़ेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App