भारत-रूस के ध्वज फहराए

By: Oct 22nd, 2018 12:05 am

मनाली-पतलीकूहल -अंतरराष्ट्रीय रौरिक मैमोरियल ट्रस्ट नग्गर में रविवार को निकोलस रौरिक के कलाकार पुत्र स्वेतोस्लाव रौरिक की 114वीं जन्म शताब्दी धूमधाम से मनाई गई। जयंती समारोह के कार्यक्रमों के मुख्यातिथि रूस के राजदूत महामहिम निकोलाई कुदाशेव रहे। जयंती समारोह के अवसर पर ट्रस्ट परिसर  में भारत व रूस व बैनर ऑफ पीस के ध्वज फहराए गए। रूस के ध्वज को रूस के राजदूत व भारत के ध्वज को सहायक आयुक्त सन्नी शर्मा और बैनर ऑफ  पीस के ध्वज को भारतीय क्यूरेटर और रशियन क्यूरेटर द्वारा फहराया गया। इस दौरान रौरिक आर्ट गैलरी में प्रदर्शनियों का उद्घाटन मुख्यातिथि रूस के राजदूत महामहिम निकोलाई कुदाशेव तथा सहायक आयुक्त सन्नी शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।  प्रथम प्रदर्शनी में रूस के बाल कलाकारों द्वारा बनाई गई चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस दौरान राजदूत महामहिम निकोलाई कुदाशेव व सहायक उपायुक्त सन्नी शर्मा अन्य रशियन और भारतीय मेहमानों द्वीप प्रज्जवलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत हुई। रशियन राजदूत ने अपने संबोधन में भारत रूस मैत्री बढ़ाने व ट्रस्ट के सशक्तिकरण की बात कही। भारत की ओर से उपस्थित सहायक उपायुक्त सन्नी शर्मा ने स्वेतोस्लाव रौरिक के पद चिन्हों पर चलते हुए कला के निरंतर विकास की बात कही। कार्यक्रम में हैलेना रौरिक अकादमी के छात्र व अध्यापक वर्ग ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। अनीता देवी ने कुल्लू घाटी के मनमोहक गाने गाकर दर्शकों का मन मोह लिया। रूस के नर्तक दलों द्वारा रशियन नृत्यों की प्रतुतियां दी गइर्ं। कार्यक्रम के अंत में भारतीय क्यूरेटर रमेश चंद्रा ने रशिया के राजदूत और भारतीय प्रशासन की ओर से उपस्थित सहायक उपायुक्त सन्नी शर्मा का कार्यक्रम में आने पर धन्यवाद किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App