मंत्री के समक्ष फूट-फूट कर रोई महिला

By: Oct 8th, 2018 12:04 am

पीडि़ता की व्यथा सुनने के बाद गोविंद ठाकुर ने पांच महीने तक 10 हजार रुपए देने का किया ऐलान

सोलन —कसौली में जनमंच की समाप्ति के बाद एक महिला मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर के समक्ष फूट-फूट कर रोने लगी। कुछ समय बाद मंत्री ने उनके रोने का कारण पूछा, तो उन्होंने सिसकते हुए अपनी पूरी व्यथा उन्हें सुनाई। धनेश्वरी राणा पत्नी स्व. तरसेम राणा निवासी धर्मपुर ने मंत्री को बताया कि उनके पति की गत माह 19 सितंबर को दोनों गुर्दें फेल हो जाने के कारण मृत्यु हो गई थी। उन्होंने बताया कि उनके पास न तो आजीविका का कोई साधन है और न ही रहने के लिए मकान। उनकी दो बेटियां 10 और सात वर्ष की हैं। उन्होंने वन मंत्री से गुहार लगाई कि उन्हें कुछ ऐसी सहायता प्रदान करें, जिससे न केवल वह अपनी बेटियों को पढ़ा सके, अपितु जीवनयापन का साधन भी बना सके। गोविंद सिंह ठाकुर ने धनेश्वरी राणा की बात सुनते ही उनकी दोनों बेटियों की पढ़ाई का पूरा खर्च स्वयं उठाने की घोषणा की। उन्होंने धनेश्वरी राणा को फौरी राहत के रूप में अपने पास से अगले पांच माह तक 10 हजार रुपए प्रतिमाह देने का ऐलान भी किया। गौर रहे कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा आमजन की सहायता के लिए आरंभ किया गया जनमंच सही मायनों में समस्या निवारण तथा त्वरित कार्रवाई का सशक्त मंच बनकर उभरा है। सोलन जिला के कसौली विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनमंच में रविवार को यह सिद्ध हो गया कि जनमंच न केवल लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतर रहा है, अपितु उनके जल्मों पर मरहम भी लगा रहा है। वन मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि पीडि़त व्यक्ति को सहायता पहुंचाना ही वर्तमान प्रदेश सरकार का सर्वोच्च लक्ष्य है। इस दिशा में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। उन्होंने कहा कि धनेश्वरी राणा को न केवल समय पर सहायता प्राप्त होगी, बल्कि उनकी बेटियों की पढ़ाई का पूरा खर्च भी वह स्वयं उठाएंगे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App